ग्राम पटेलटोला(कटंगझरी) तह. लालबर्रा में रात्रि 8:45 को गाबिन बकरी को मार कर चला गया खिड़की से,उसके उपरांत मोहल्ले के लोग जमा हो गए और वापस में सभी लोग वार्तालाप करने लगे कि यह तेंदुआ 2 महीने के अंदर में 4 मादा बकरियों को नुकसान पहुंचा दिया है।इस तेंदुए का रहवास गाँव के समीपवर्ती क्षेत्र में ग्रामीण जनों के माध्यम से देखा गया है। यह देख अपरा तपरि मच गई।उसी उपरांत ग्रामीण जन ने बिट प्रभारी को सम्पर्क किया गया। उनसे संपर्क नही हो पाया तो उसके बाद दरोगा से बात हुए सपंर्क होने बहूत देर वह पहुचे औऱ प्रशासनिक तौर से पंचनामा बनाया गया जिसकी बकरी हैं, उसका नाम-ओमकार/अन्नसिंह उईके है।पंचनामा करने वाले अधिकारि बीट गार्ड-अरविंद भवरे,सर्कल प्रभारी राजेन्द्र बिसेन एवं गाँव के लोग मौजूद रहे। गाँव वालों ने इन अधिकारियों से विनती की गुहार लगाया कि इसे पकड़ कर दूसरे जंगल मे स्थान्तरण करें अन्यथा इसका आतंक भविष्य में बहुत ज्यादा नुकसान देह होगा।
*मूकनायक समाचार जिला ब्यूरो आकाश घरड़े की रिपोर्ट*