*मूकनायक समाचार के लिए जिला ब्यूरो की रिपोर्ट।*।
सिवनी।उम्मीदवार के लिए इस बार पंचायत चुनाव लड़ना महंगा होने जा रहा है।ग्राम पंचायत में सरपंच और पंच का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को अब तक निक्षेप जमानत नहीं लगती थी लेकिन पहली बार उनके लिए भी निक्षेप राशि जमा करने का नियम बनाया गया है सरपंच के उम्मीदवार को दो हजार और पंच के उम्मीदवार को चार सौ रुपए निक्षेप राशि देनी पड़ेगी यह राशि नामांकन पत्र जमा करने के साथ देनी होगी दूसरी तरफ जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवार के लिए भी निक्षेप राशि बढ़ा दी गई है जिला पंचायत सदस्य के लिए आठ हजार और जनपद सदस्य के उम्मीदवार को चार हजार रुपए निक्षेप राशि जमा करनी होगी।