मानोरा
वाशिम जिले के मानोरा थाने की डायरी में दर्ज शिकायत के मुताबिक पीड़िता की मां श्रीमती सुनीता देवानंद साठे ने किया है मनोरा- शहर के वसंतनगर की मेरी बेटी अचानक लापता हो गई है और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. उन्होंने एक महीने पहले पुलिस अधीक्षक को दिए एक बयान में कहा, “मैं अपनी दो बेटियों के साथ वसंतनगर मनोरा में रहता हूं।” 16 वर्षीय लड़की ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) के पास शिकायत दर्ज कर न्याय की मांग की है। बयान में कहा गया है कि अगले 7 दिनों में न्याय दिया जाए, नहीं तो पति-पत्नी तहसील कार्यालय मानोरा में खुद को आग लगा लेंगे.बयान गृह मंत्री, विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस, जिला पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, तहसीलदार और थानेदार को भेजा गया है.
मूकनायक समाचार रिसोड संवाद दाता अमर कानडे की रिपोर्ट 🙏