===रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया कांशीराम के राष्ट्रीय संयोजक एवं राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा के संचालक मंडल सदस्य अनिल नाग बौद्ध ने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी वाली मोदी सरकार द्वारा महाराष्ट्र की एक लोकतांत्रिक उद्धव सरकार को गिराने के लिए लगातार षड्यंत्रकारी प्रयास किए जा रहे हैं ।हाल ही में शिवसेना के विधायकों और मंत्रियों को EDऔर इनकम टैक्स वाली एजेंसियों के माध्यम से ब्लैकमेल करते हुए जिस तरह महाराष्ट्र की सरकार को गिराने के लिए भाजपा वाले हिंदुत्व का नाम लेकर साजिशें की गई है इससे देश के संविधान और लोकतंत्र की पूरी तरह हत्या करना साबित होता है।शिवसेना और अन्य विधायकों को भाजपा शासित राज्यों में अपहरण और ब्लैकमेल करके ले जाना और वहां से किसी राज्य की सरकार को गिराने बहुमत होने का दावा करना यह एक भयानक से भयानक लोकतंत्र विरोधी राष्ट्रद्रोह का मामला है जिसे करने में भाजपा के नेता अब जरा भी शर्म नहीं कर रहे हैं।
लोकतंत्र और भारत के संविधान की गरिमा को बचाना अब केवल वर्तमान विधायक और सांसदों का नहीं बल्कि आम जनता को भी खुलकर भारतीय जनता पार्टी के लगातार देश विरोधी कृत्यों के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन करना होगा ।राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा सभी देशवासियों से विनम्र अपील करता है कि संकट की ऐसी घडी में हम सबको अपने मतभेद भुलाकर अपनी जागरूकता और एकता का प्रदर्शन करने में हमारा साथ दें।