===========================आज पथार्रीपारा कोरबा मांझी निवास में राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा, मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा के तत्वावधान में संविधान सुरक्षा सत्संग का आयोजन संगठन सचिव कृष्णा माझी ने किया ।कार्यक्रम के मुख्य प्रवचन कर्ता मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल ऋषिकर भारती अध्यक्ष्ता प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष एवं पूर्व महाप्रबंधक शिवकुमार केश कर ,विशेष अतिथि संभागीय महामंत्री घनाराम साहू, मैडम लक्ष्मी श्रीवास,मैडम गीता साहू मुख्य रूप से उपस्थित थे।गोपाल भारती ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत के संविधान में बाबा साहब अम्बेडकर ने सभी नागरिकों को बिना जातिभेद के समान अधिकार दिए हैं किन्तु अंग्रेजों से आजादी के 75 वर्षों बाद भी कुछ ही विदेशी जातिविशेष के 100 मनुवादियों और पूंजीवादी यों के पास भारत के 100 करोड़ जनता की संपत्ति के बराबर धन जमा है कुछ कालाबाजारी एक घंटे में 1 करोड़ रुपए से अधिक कमा रहे हैं और 100 करोड़ लोगों को 100रू रोज का नहीं मिल पाता।जो तथाकथित कुछ लोग गंदगी फैलते थे उनको ऊंची जात और जो गंदगी साफ करते हैं उनको आज भी नीच जात कहा जाता है।इस तरह जाती के आधार पर ऊंच नीच की व्यवस्था को समाप्त कर के जो देगा सभी जरूरतमंद बेरोजगारों को न्यूनतम 25000/रू प्रति माह वेतन का सरकारी रोजगार उसकी बनेगी सरकार के मुद्दे पर अब की बार राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा की सरकार।साथ ही आम जनता को निःशुल्क शिक्षा ,चिकित्सा और गरीबों को निःशुल्क बुनियादी सुविधाएं दी जाएगी।मोर्चा के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष शिवकुमार केशकर ने सभी उपस्थित लोगों को अपने जीवन को उच्च स्तर पर लाने के लिए नए बदलाव करने की सलाह दिए।समाज में शिक्षा और स्वावलंबन पर संगठित होकर राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा की मिशन पर चलने का आव्हान किया।मैडम लक्ष्मी श्रीवास ने महिलाओं को उत्तम स्वास्थ्य और स्वरोजगार के लिए लगातार जागरूकता के साथ अपने को आगे बढ़ने की सलाह दिए।उन्होंने महिलाओं को बिजनेश क्षेत्र में भी अपने मजबूत कदम उठने के लिए साहस करने की ओर प्रेरित किया।संभागीय महासचिव घनाराम साहू ने सबको मिलकर समाज की प्रगति के लिए नए नेटवर्किंग बिजनेश और आविष्कारों के बारे में जानकारी दिए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं और कार्यकर्ता उपस्थित थे।