Sunday, December 22, 2024
Homeआगरासशक्त वैचारिक राजनीति का विकल्प

सशक्त वैचारिक राजनीति का विकल्प

आज दिनांक 11 सितंबर, 2022 (रविवार) को ग्राम मोहम्मदपुर शास्त्रीपुरम योजना सिकन्दरा, आगरा (उ.प्र.) में सम्माननीय सरदार भगवान सिंह ख़ालसा जी की अध्यक्षता में बहुजन द्रविड पार्टी, इकाई आगरा के तत्वावधान में एक महत्त्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मा. दिनेश कुमार गौतम जी मौजूद रहे तथा बैठक का सफल संचालन जिला अध्यक्ष मा. सुनील कुमार केम जी ने किया।

सर्वप्रथम बहुजन द्रविड महापुरुषों की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर बैठक की औपचारिक शुरुआत की गई।

तदोपरांत मा. दिनेश कुमार गौतम जी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए वर्तमान परिस्थितियों में बहुजन द्रविड पार्टी की जरूरत, उसके बहुजन द्रविड मिशन और राष्ट्र स्तरीय कार्यशैली के विषय पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि मान्यवर कांशीराम साहब ने आजीवन अथक परिश्रम कर पहले बामसेफ, फिर डीएस-4 और उसके बाद बहुजन समाज पार्टी का निर्माण कर बहुजन समाज को राष्ट्र स्तर पर एक सशक्त वैचारिक राजनीतिक विकल्प दिया था, लेकिन उनकी मृत्यु के बाद जिन लोगों के हाथों में बहुजन समाज पार्टी का नेतृत्व आया उन्होंने अपनी अदूरदर्शिता और अति महत्वाकांक्षा के कारण बहुजन समाज के सदियों पुराने सामाजिक-राजनीतिक दुश्मन ब्राह्मणों के हाथों अपनी लगाम दे दी।

मान्यवर कांशीराम साहब अक्सर कहते थे कि ‘जिनसे संघर्ष है, उनसे किसी प्रकार का समझौता नहीं; लेकिन उनकी तथाकथित उत्तराधिकारी ने हमेशा ही मान्यवर कांशीराम जी की सोच और सीख के विपरीत कार्य किया। जिसका नतीजा आज आप सबके सामने है। यानी शून्य से शुरुआत की थी और शून्य में ही पहुंच गए हैं।

उन्होंने आगे कहा कि साथियों मान्यवर कांशीराम साहब तो अब हमारे समक्ष नहीं रहे और उनकी बनाई बहुजन समाज पार्टी को भी मनुवादियों के हाथों का खिलौना बना दिया गया है, लेकिन मान्यवर कांशीराम साहब की सोच, उनकी बहुजन विचारधारा तथा उनका लक्ष्य अभी भी हम लोगों के समक्ष है। इसलिए हम लोग आज बहुजन द्रविड पार्टी के माध्यम से उसे पूरा करने में प्रयासरत हैं।

इसके बाद उन्होंने आगामी 17 सितंबर, 2022 (शनिवार) को पेरियार महान के 144वें जन्मदिवस पर बहुजन द्रविड पार्टी के तत्वावधान में दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब पर आयोजित होने जा रहे राष्ट्र स्तरीय *’कांशीरामवादियों का मिलन – 2022’* कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सभी लोगों से उक्त कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील भी की।

तत्पश्चात सर्वमान्य महेंद्र बाबू, कैलाश राम, अनिल मोर्या, अतर सिंह जी, चरन सिंह जी आदि साथी कार्यकर्ताओं ने भी अपने-अपने विचार रखे और दिल्ली में आयोजित होने जा रहे उक्त कार्यक्रम में भारी मात्रा में शामिल होने का आश्वासन दिया।

उक्त बैठक में सम्माननीय वक्तागणों के अलावा सर्वमान्य गोपीचंद, सुमित, पन्नालाल, सोरन सिंह, विवेक, अतर सिंह, श्रीचंद, नारायन सिंह, पीतम सिंह, सत्यपाल बौद्ध, बबलू वर्मा, संजय कुमार, राकेश, ताराचंद, विसम्बर गौतम, भवानी शंकर, बुद्धि सिंह बघेल, हरिशंकर, गणेशीलाल, सुंदर लाल आदि मिशनरी साथी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

_कांशीराम मिशन में…_

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments