रिसोड
कृषि महाविद्यालय रिसोड में डॉ.पी.डी.कृ.वी.अकोला सलगनित सुविदे फाउंडेशन के तहत 10 दिसंबर से 16 दिसंबर 2022 तक राष्ट्रीय सेवा योजना के आजादी का अमृत महोत्सव के तहत “युवाओं का गांव-शहर के विकास के लिए जुनून” विषय पर आवासीय विशेष शिबिर ग्राम सवड ता.रिसोड जि. वाशिम हाल ही में वाशिम में इसका उद्घाटन हुआ था और उद्घाटन समारोह के अध्यक्ष के रूप में ग्राम सवड के उप सरपंच श्री दशरथजी मोरे प्रथम नागरिक उपस्थित थे, जबकि श्री गवई साहेब पुलिस उपनिरीक्षक रिसोड व मा. राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष आवासीय शिबिर का शुभारंभ चैतन्यभैया अनंतरावजी देशमुख के ट्रस्टी सुविदे फाउंडेशन कृषि महाविद्यालय रिसोड के शुभ हाथों से हुआ। सर्वप्रथम उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के पावन हाथों से पुरोहित राष्ट्रसंत गाडगे बाबा एवं हरित क्रांति के जनक डॉ. कृषि रत्न पंजाबराव देशमुख की छवि का पूजन कर दीपप्रज्जवलन कर राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिबिर का उद्घाघाटन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना समूह गान से हुई।कु. साक्षी देशमुख व कु.वैष्णवी देशमुख छात्रो ने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत गीत गाकर स्वागत किया। तत्पश्चात सभी गणमान्य व्यक्तियों का शाल श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया। सर्वप्रथम डॉ. ए. एम. आप्तुरकर प्राचार्य कृषि महाविद्यालय, रिसोड ने सामाजिक, सांस्कृतिक, कृषि प्रौद्योगिकी, मतदाता पंजीकरण एवं मतदाता जागरूकता अभियान, अंधविश्वास उन्मूलन, प्रारंभिक ग्रामीण सर्वेक्षण एवं किसानों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति की जानकारी एकत्र करने के संबंध में एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया। श्री. इलाहाबाद बैंक के संस्थापक विशाल माने ने ऑनलाइन बैंकिंग व्यवस्था आदि को लेकर किसानों के लिए योजना पर जोर दिया । श्री. गवई साहेब पुलिस उपनिरीक्षक रिसोड ने साइबर क्राइम व महिला सशक्तिकरण व आत्मरक्षा पर मार्गदर्शन दिया। मा. श्री. गजाननरावजी लाटे प्रगतिशील किसान हैं और मा. जि. प. अध्यक्ष वाशिम ने राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राष्ट्रीय निष्ठा, देशभक्ति और सामुदायिक सेवा करते हुए किसानों के लिए नवीनतम तकनीक का प्रचार-प्रसार करने के लिए युवाओं का मार्गदर्शन किया। उपरोक्त उद्घघाटन समारोह में रमेश लाटे पुलिस पाटिल भागवतराव गाडे, अध्यक्ष विद्यालय व्यवस्था समिति सवड, श्री संतोष सपकाळ प्राचार्य जि. प. स्कूल सवड, श्री आर. एच. थोरात सचिव ग्राम पंचायत सवड एस. एन. आरु कृषि सहायक श्री किशोर भालेराव तंटामुक्ति अध्यक्ष श्री.उत्तम घोड़े सरपंच, नामदेव खंडागळे सहित समस्त ग्रामीण उपस्थित थे। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रा. दीपक मसूडकर, प्रा. राजन सरनाईक, प्रा. एस. जे. जाधव श्रीमती सिमा बाळे, श्री. विकास जोगदंड, श्री. संदीप देशमुख, श्री. अजय जाधव, श्री. मंगेश शेवाळे, श्री. भगवान राव देशमुख और कृषि महाविद्यालय, रिसोड के सभी शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारी उपस्थित थे और उनका समर्थन किया। उक्त कार्यक्रम के संयोजक छात्रा समृद्धि सूर्या और गणेश डहाळके ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया, जबकि धन्यवाद प्रस्ताव कृषि महाविद्यालय रिसोड के विशेष तकनीकी समन्वयक श्री. आर.एस.डवरे ने दिया। उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिबिर, के 40 स्वयंसेवियों एवं ग्रामीणों ने तथा व जि. प. प्रा. का विशेष सहयोग एवं उपस्थिति प्राप्त हुई।
मूकनायक समाचार रिसोड संवाद दाता अमर कानडे की रिपोर्ट 🙏