Sunday, December 22, 2024
Homeताज्या बातम्याबसपा ने बाबासाहब आंबेडकर का मनाया परीनिर्वाण दिवस

बसपा ने बाबासाहब आंबेडकर का मनाया परीनिर्वाण दिवस

बहुजन समाज पार्टी बालाघाट इकाई के द्वारा संविधान रचेता डॉ बाबासाहेब आंबेडकर का 66 वा महापरिनिर्वाण दिवस बालाघाट जिला स्तर पर माननीय उमाकांतक्लिक बंदेवार जी जॉन प्रभारी रीवा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ जिसमें बहुजन समाज पार्टी की सभी विधानसभाओं द्वारा बाइक रैली निकालकर बाबासाहेब अंबेडकर अमर रहे के नारों के साथ उनके महापरिनिर्वाण पर संकल्प दिवस आयोजित किया गया और बहुजन समाज पार्टी की सत्ता हासिल करके बाबा साहब के सपनों का भारत जाति विहीन समतामूलक भारत लोकतांत्रिक गणराज्य भारत बनाया जाएगा और साथ ही बहुजन समाज पार्टी बहुजन समाज के तमाम वर्गों को उनके संख्या के अनुपात में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कि ऐसा संकल्प बहुजन समाज पार्टी की विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि के द्वारा रखा गया साथ ही जिला अध्यक्ष सचिन कुमार द्वारा कार्यक्रम में सभी विधानसभाओं और कार्यकर्ताओं सेक्टर अध्यक्ष से निवेदन किया आगामी समय में बहुजन समाज पार्टी का विशेष सदस्यता अभियान चल रहा है जिसके द्वारा समाज के सभी वर्गों में प्रदेश में राज्य में जिले में यह संस्था अभियान को संपन्न करे तो उस विशेष सदस्यता अभियान को पूरी तल्लीनता और एकजुटता के साथ मजबूत करें साथी सभी वर्गों और स्तर पर कार्यक्रम चलाकर विशेष सदस्यता अभियान को ताकत से पूर्ण करते हुए पार्टी की हर स्तर पर मजबूती और जनाधार बढ़ाया जाए कार्यक्रम में पार्टी के जिला पदाधिकारी जिला प्रभारी मुकेश कुमार दीपक मेश्राम खेमराज हरिनखेरे जिला उपाध्यक्ष उदय सिंह पंचेश्वर जी जिला महासचिव एडवोकेट राजपाल ऊके जी जिला कोषाध्यक्ष विजय सोनवानी जी विधानसभा बालाघाट अध्यक्ष पुनाराम नगर सुरेंद्र डोंगरे विधानसभा अध्यक्ष परसवाड़ा देवाजी रामटेके अध्यक्ष लांजी भुवनेश्वर मेश्राम अध्यक्ष वारासिवनी द्वारा अपनी समस्त विधानसभाओं के साथ साथी नगर अध्यक्ष एडवोकेट पदमा सूर्यवंशी बालाघाट द्वारा नगर की सभी महिला वर्गों को उसमें ताकत के साथ शामिल किया गया एवं पार्टी को सफल बनाने का प्रण लिया गया

संभागीय ब्यूरो अंकित सरकार की रिपोर्ट

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments