रिसोड निवासी गणेश लता रमेश लोंढे ने सीए जैसी कठिन परीक्षा को पहले ही प्रयास में पास कर लिया। अपनी बुद्धि और लगन के बल पर पिता के सपने और मां की मेहनत ने सोने की धार लगाई और सफलता ने उनके माता-पिता के विश्वास को सही ठहराया है। उनकी सफलता का श्रेय मां लता रमेश लोंढे और उनकी बहन को दिया।
गणेश दत्त रमेश लोंढे ने 2018 में 12वीं की परीक्षा 90% के साथ उत्तीर्ण की, फिर प्रवेश परीक्षा सीपीटी उत्तीर्ण की और 2019 सी *** सीए द्वितीय स्तर उत्तीर्ण किया, दोनों समूहों ने 2019 से आर्टिकल शिफ्ट के लिए औरंगाबाद के सम्मानित सीए योगेश अग्रवाल के साथ इंटर्नशिप की और सीए को अपनी अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण की। 10 जनवरी 2023 को अपने पहले ही प्रयास में ऑडिट विभाग में बेहद कठिन मानी जाने वाली इस परीक्षा को पास कर अपनी मां का सपना पूरा किया और समाज में अपना नाम बनाया।रिसोड के उच्च शिक्षित बच्चों के बीच उन्होंने अपनी पहचान बनाई और आर्थिक स्थिति विकट होने पर भी अपनी मां के सपने को पूरा किया आशाहीन गणेश लता रमेश लोंढे को जीवन के सभी क्षेत्रों से सराहा जा रहा है और उनके समुदाय के सदस्यों की ओर से भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हैं
मूकनायक समाचार रिसोड संवाद दाता अमर कानडे की रिपोर्ट 🙏