Sunday, December 22, 2024
Homeबालाघाट*ग्राम पंचायत खरखड़ी के एक साल बेमिसाल*

*ग्राम पंचायत खरखड़ी के एक साल बेमिसाल*

मूकनायक बालाघाट प्रतिनिधि

*जहा अधिकांश ग्राम पंचायतों में आपसी कलह की वजह से वे ग्राम पंचायत विकास के मार्ग से कोसो दूर हो जाती है वही खैरलांजी जनपद की ग्राम पंचायत खरखड़ी में एक साल का कार्यकाल विकास कार्यों की सौगातों से भरा पड़ा है,वर्तमान में खरखड़ी ग्राम पंचायत कि सरपंच महोदया श्रीमती छाया नरेन्द्र राहंगडाले है जिनके ग्राम विकास के प्रति समर्पण भाव का नतीजा है की वे बीते एक साल में विविध प्रकार के विकास कार्य करने में सफल रही है,जहा जानकारी अनुसार बीते एक साल में उनके द्वारा ग्रामीणों के दैनिक जीवन में आने वाली जरूरतों के साथ ग्राम स्वच्छता और ग्राम विकास जैसे कार्य किए गए है,जिसके चलते उनके द्वारा 40 पीएम आवास का लाभ हितग्राहियों को एक साल में दिलवाया गया है,वही स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए 4 नाडेप व 10 शोकपीट का भी निर्माण कराया गया है,इसके अतिरिक्त सीसी सड़क निर्माण के साथ 200 मीटर सड़क का निर्माण जो की प्रग्तिरत है वह भी करवाया गया है,गंदे पानी की निकासी हेतु ग्राम में पक्की नालियों का निर्माण ,साथ ही शासन की नल जल योजना के तहत प्रत्येक ग्रामीणों को लाभ दिलवाया गया है,

वही सरपंच श्रीमती छाया नरेन्द्र रहांगडाले के अथक प्रयासों के चलते विधायक निधि से ग्रामीण बाजार के मैदान समतलीकरण का कार्य लाया गया है जिसकी राशि पंचायत फंड में जमा हो चुकी है जहा जल्द ही समतलीकरण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएंगा,इसके अलावा ग्राम में आंगनवाड़ी भवन निर्माण हेतु लगातार सरपंच महोदया प्रयासरत है जहा भवन निर्माण हेतु जल्द ही कार्य प्रस्तावित किए जाएंगे,वही युवाओं को खेल के प्रति आकर्षित करने हेतु स्टेडियम जैसी सुविधाएं ग्राम में लाई जाएंगी,इसके अतिरिक्त आवागमन सुगम बनाने हेतु पाइप पुलिया का भी निर्माण करवाया गया है ऐसे अनेक विकास कार्यों की सौगात बीते एक साल में ग्राम खरखड़ी को मिली है और यह सब वर्तमान सरपंच महोदया श्रीमती छाया नरेन्द्र राहंगडाले के अथक प्रयासों से संभव हो पाया है इस हेतु ग्रामीण जनता ने उनका आभार व्यक्त किया है साथ है सरपंच महोदया ने ग्रामीणों से अपील की है वे इसी तरह उनका कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे जिससे ग्राम खरखड़ी विकास के शिखर पर पहचे और खैरलांजी जनपद में अपना लोहा मनवाये,देखिए पूरी खबर

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments