Sunday, December 22, 2024
Homeबालाघाट*बालाघाट जिले के लामता में विश्‍व आदिवासी दिवस कार्यक्रम हुआ आयोजित ।*

*बालाघाट जिले के लामता में विश्‍व आदिवासी दिवस कार्यक्रम हुआ आयोजित ।*

मूकनायक बालाघाट प्रतिनिधि

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज 09 अगस्‍त को सरस्‍वती शिशु मंदिर ग्राउंड लामता में गोंड समाज महासभा द्वारा वृहद स्‍तर पर आदिवासी सम्‍मेलन का सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। आदिवासी समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मध्‍यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्‍य मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे, गोंड समाज महासभा के श्री राधेलाल मर्सकोले, जनपद पंचायत बालाघाट के अध्‍यक्ष श्री फुलचंद सहारे, उपाध्‍यक्ष डॉ. शंकरलाल बिसेन, पूर्व जनपद अध्‍यक्ष श्री पूरनलाल ठाकरे, लामता एवं आसपास की ग्राम पंचायतों के सरपंच, अन्‍य गणमान्‍य नागरिक एवं बड़ी संख्‍या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।

विश्‍व आदिवासी दिवस के अवसर पर लामता में गोंड समाज महासभा द्वारा रैली निकाली गई जिसमें सामाजिक बंधुओं के साथ आयुष मंत्री श्री कावरे एवं अन्‍य अतिथि भी शामिल हुये। आयुष मंत्री श्री कावरे ने आदिवासी सम्‍मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि यह गर्व की बात है कि आज 09 अगस्‍त को विश्‍व आदिवासी दिवस पर आदिवासी समाज के लोग बड़ी संख्‍या में एक स्‍थान पर एकत्र हुये है। इससे समाज में सामाजिक समरसता का संदेश जाता है और इससे पता चलता है कि हमारे आदिवासी समाज में शिक्षा, समाज के विकास एवं सामाजिक कार्यो के प्रति नई जागरूकता का संचार हो रहा है। आदिवासी भाईयों के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिये प्रदेश सरकार द्वारा बहुत सी योजना बनाई गई है। हमारा प्रयास होगा कि शासन की योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग के पात्र लोगों तक पहुंचे।

मंत्री श्री कावरे ने कहा कि परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधि होने के नाते आदिवासी भाईयों द्वारा उनसे जो कुछ भी मांगे की गई हो उन्‍हें पूरा करने के लिये हर संभव प्रयास किया गया है। विश्रामपुर में आदिवासी समाज के भवन के लिये उनके द्वारा 05 लाख रुपये की राशि दी गई है। इसी प्रकार पचपेढ़ी में 25 लाख रुपये की राशि से आदिवासी समाज के लिये सामुदायिक भवन बनाया जा रहा है। लामता में भी आदिवासी समाज के भवन के लिये वे राशि देंगे और अगले वर्ष के विश्‍व आदिवासी दिवस तक इस भवन का फाउण्‍डेशन तैयार हो जायेगा।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments