Sunday, December 22, 2024
Homeनई दिल्ली*राष्ट्रहित में विनम्र अपील। चीफ बीआरपी (आर पी मौर्य)*

*राष्ट्रहित में विनम्र अपील। चीफ बीआरपी (आर पी मौर्य)*

प्रिय देशवासियों आप सभी को पता है कि लोकसभा चुनाव बहुत नजदीक है। प्रधानमंत्री मोदी जी का असली चेहरा उजागर हो चुका है। हर भारतीय आज उन्हे फेकू के नाम से सम्मानित करता है । पूरे नौ साल सिर्फ स्टंट ही मारा है बाकी समय अपने यात्राओं में लगाया है। जिसके लिए आपने दो दो बार मौका दिया उसमें एक भी कार्य नही हुआ । बाकी देश कैसे जल रहा है सभी देख ही रहे होंगे ।

*ऐसे में उनके पास कोई मुद्दा बचा नही है। हार के डर से दंगे करना, करवाना, हिंदू मुस्लिम को लड़ाना, लोगों के बीच में नफरत फैलाना और देश को भ्रमित कर पूरे देश में हिंदू मुस्लिम का माहौल खड़ा करना ही उनका चुनावी स्टंट है। हिंदू भी वही बनते है और मुसलमान भी। चेहरा बदलने की देर होती है। इनके इस चुनावी स्टंट से आपसी सामंजस्य बिगड़ने न दें। हर मानव समान है । सबका धर्म एक है। सबका मालिक एक है।*

ऐसे राष्ट्रविरोधी ताकतों से सावधान रहें। न साथ दें, न वोट दे न सपोर्ट दें।

देश का विनाश रोकना है तो बीजेपी को रोकना होगा वह सिर्फ आपके वोट की चोट से ही संभव है ।

सत्यमेव जयते

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments