Monday, December 23, 2024
Homeमहाराष्ट्रचाफेश्वर गांगवे को 'साहित्य जगत' राज्य स्तरीय मराठी साहित्य सम्मेलन के उद्घाटन...

चाफेश्वर गांगवे को ‘साहित्य जगत’ राज्य स्तरीय मराठी साहित्य सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के लिए चुना गया है।

(मूकनायक प्रतिनिधी : अमर दत्तराव कानडे )

रिसोड :

रिसोड के प्रसिद्ध कथावाचक और कवि चाफेश्वर गांगवे को ‘साहित्य जगत’ राज्य स्तरीय मराठी साहित्य सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के लिए चुना गया है।
साहित्य को समर्पित पत्रिका ‘साहित्य जगत’ की ओर से मेहकर जि. 01 अक्टूबर 2023 को बुलढाणा में ‘साहित्य जगत’ पत्रिका की सहविचार सभा में सुभाष किन्होलकर की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले साहित्य जगत राज्य स्तरीय मराठी साहित्य सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के लिए रिसोड़ के प्रसिद्ध कथावाचक और कवि चाफेश्वर गांगवे का चयन किया गया है।
चाफेश्वर गांगवे महाराष्ट्र के सुप्रसिद्ध कथावाचक हैं और वह एक प्रसिद्ध कवि हैं। पुणे के गोल्डन पेज पब्लिकेशन ने महाराष्ट्र के 16 महत्वपूर्ण कवियों का एक महत्वपूर्ण संग्रह 16 इनसाइडर्स प्रकाशित किया है, जिसमें चाफेश्वर गंगवे की कविताएं भी शामिल हैं। साहित्य जगत पत्रिका के संपादक गीता भगवान रायतकर ने पत्र के माध्यम से जानकारी दी है कि उद्घाटन पद के लिए चाफेश्वर गांगवे का चयन किया गया है ।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments