(मूकनायक प्रतिनिधी : अमर दत्तराव कानडे )
रिसोड़:
रिसोड़ शहर और तालुके में गौण खनिजों की अवैध तस्करी के कई मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. लेकिन इनमें से कई वाहन राजस्व प्रशासन से बचने में कामयाब हो रहे हैं। फिलहाल, रिसोड़ राजस्व प्रशासन द्वारा लघु खनिज कार्रवाई में जब्त किए गए ट्रैक्टर की चोरी होने से हड़कंप मच गया है। लघु खनिज कार्रवाई में जब्त किए गए ट्रैक्टर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने की घटना 3 सितंबर 7:30 बजे की शाम रिसोड़ तहसील कार्यालय में हुई। इस घटना के बाद तरह-तरह की चर्चाएं छिड़ गई हैं।इस संबंध में जानकारी यह है कि तहसील कार्यालय के कर्मचारी सुधाकर पडघान ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 3 सितंबर को दोपहर साढ़े तीन बजे एक ट्रैक्टर नं. एम एवं 37 एडी 2531 ट्रॉली क्रमांक एमएच 37 (अस्पष्ट) को मुरुम ट्रांसपोर्टरों द्वारा अवैध रूप से रोका गया था। जब ट्रैक्टर की जांच की गई तो उसमें मुरुम का गौण खनिज था। जब ड्राइवर से उसका नाम पूछा गया तो उसने कैलास दौलत गायकवाड़ निवासी बताया। जब उससे परिवहन लाइसेंस मांगा गया तो उसने बताया कि उसके पास लाइसेंस नहीं है।जब ट्रैक्टर को कार्रवाई के लिए तहसील कार्यालय लाया गया तो शाम 7:30 बजे के बीच कोई अज्ञात चोर उसे चुरा ले गया। पुलिस ने उक्त ट्रैक्टर व गौणखनिज चोरी की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है ।