Friday, January 10, 2025
Homeराजस्थान*बिजली संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए 50 गांवों के ग्रामीणों को...

*बिजली संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए 50 गांवों के ग्रामीणों को नहीं जाना पड़ेगा हिंडौन*

मूकनायक :-ओमप्रकाश वर्मा
राजस्थान / करौली

*सूरौठ में एक करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले बिजली निगम के सहायक अभियंता कार्यालय का विधायक ने किया शिलान्यास*

*दो बीघा भूमि में बनेगा एईएन ऑफिस*

करौली कस्बा सूरौठ एवं क्षेत्र के 50 गांवों के लोगों को बिजली संबंधी विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए अब हिंडौन नहीं जाना पड़ेगा। राज्य सरकार ने सूरौठ तहसील मुख्यालय पर बिजली निगम का सहायक अभियंता कार्यालय मंजूर कर एईएन ऑफिस के भवन निर्माण के लिए करीब एक करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है। कस्बे में तहसील कार्यालय के पास गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक भरोसी लाल जाटव ने बिजली निगम के सहायक अभियंता कार्यालय का विधिवत शिलान्यास किया। कार्यक्रम में हिंडौन नगर परिषद के सभापति बृजेश जाटव, पंचायत समिति प्रधान विनोद जाटव, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवराज मीणा, जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सोलंकी, बिजली निगम के कार्यवाहक अधीक्षण अभियंता बीएल मीणा, देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भगत सिंह डागुर, सहायक अभियंता सीताराम मीणा, सिविल एईएन जेपी मीणा, कनिष्ठ अभियंता मनोज बेरवा विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे। हिंडौन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि विधायक जाटव एवं अन्य अतिथियों ने जिला प्रशासन की ओर से आवंटित की गई दो बीघा भूमि में शिलापट्टिका का अनावरण कर एवं भूमि पूजन कर बिजली निगम के एईएन ऑफिस का शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक जाटव ने कहा कि सूरौठ में बिजली निगम का सहायक अभियंता कार्यालय खुलने से क्षेत्र के करीब 50 गांवों के ग्रामीणों को बिजली कनेक्शन, ट्रांसफार्मर सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए अब 15 किलोमीटर दूर हिंडोन नहीं जाना पड़ेगा। कार्यक्रम में हिंडौन नगर परिषद के सभापति बृजेश जाटव एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवराज मीणा ने राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता बीएल मीणा, सहायक अभियंता सीताराम मीणा, कनिष्ठ अभियंता मनोज बैरवा, कांग्रेस के सूरौठ मंडल अध्यक्ष बत्तू मीणा, हिंडौन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी, कांग्रेसी नेता केदार मीणा, सेवा दल के प्रदेश सचिव सत्येंद्र जाटव, पूर्व सरपंच नादान मीणा, जिला कांग्रेस की पूर्व महासचिव विजयवाला शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी हरदयाल बेनीवाल, दिनेश बेरखेड़ा, ब्लॉक महामंत्री हरि सिंह मीणा सूबेदार, प्यारेलाल जाटव, ब्रह्मानंद शर्मा हुक्मी खेड़ा, ब्लॉक उपाध्यक्ष जगदीश भांकर, पूर्व सरपंच नत्थू सिंह राजावत, सौमला सरपंच अर्जुन सिंह, हुक्मी खेड़ा सरपंच सेवक राम डागुर, वेद प्रकाश शर्मा, बाबू खान, श्रीमोहन मीणा, बृजेश भारद्वाज, कमलेश महावर, राहुल मीणा, रिंकू मीणा, जयसिंह मीणा, श्याम सुंदर सैनी, राजेश वकील, राम सिंह करूं, राधेश्याम प्रजापत, फजला खान,बिजली कर्मचारी रामजीत, हंसराम मीणा, मुकेश, कृष्णा मीणा, निशांत, भूपेन्द्र कुमार,करतार, राजपाल, ओम प्रकाश सहित काफी लोगों ने विधायक जाटव एवं अन्य अतिथियों का साफे एवं मालाएं पहनाकर सम्मान किया। बताया गया कि प्रशासन की ओर से आवंटित की गई दो बीघा भूमि में जल्द ही एक करोड़ की लागत से बिजली निगम के सहायक अभियंता कार्यालय का आलीशान भवन बनकर तैयार होगा।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments