Sunday, December 22, 2024
Homeबालाघाट*युवा समाजसेवी नवीन डहाटे के मार्गदर्शन में पहुंची भीम नगर*

*युवा समाजसेवी नवीन डहाटे के मार्गदर्शन में पहुंची भीम नगर*

बालाघाट जिले के युवा समाजसेवी एवं नवीन फ्यूल बुदबुदा के डायरेक्टर नवीन डहाटे के मार्गदर्शन में धम्म प्रचार यात्रा का आयोजन किया गया था जिसमे यह यात्रा 10 अक्टुबर दिन मंगलवार को जयपुर से हुडकीटोला, कासापुर , एकोड़ी से आज दिनांक 17 अक्टुबर को भीमनगर पहुंची है , श्री नवीन डहाटे जी के द्वारा अपने उद्बोधन में के बताया कि वर्षावास काल में भिक्षु संघ एकांत वास,जंगल विहार आदि स्थानों पर ध्यान साधना तपस्या में लग्न रहते है, अपने आपको साधते है संसार में जितने भी प्राणी हैं, उनके प्रति मंगल कल्याण की मैत्री करते है ऐसे भिक्षु श्रीलंका से पधारे है, और वह गांव – गांव जाकर चारिका कर धम्म का प्रचार प्रसार कर रहे है । साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों में संविधान विरोधियों को वोट ना देने की बात कही केवल आंबेडकर , फुले साहू के मिशन को जो पार्टी लेकर चल रही हैं उसको सहयोग करने की बात किया , कार्यक्रम में प्रकाश गनवीर एवं अन्य बौद्ध उपासक – उपासिकाएँ उपास्थित रहे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments