Sunday, December 22, 2024
Homeबालाघाटधम्म शिखर में आयोजित विश्व शांति बौद्ध महोत्सव कार्यक्रम में होंगे मुख्य...

धम्म शिखर में आयोजित विश्व शांति बौद्ध महोत्सव कार्यक्रम में होंगे मुख्य अतिथि पूज्य भदंत धम्मशिखर जी

( कार्तिक पूर्णिमा विश्व शांति बौद्ध महोत्सव कार्यक्रम बनिया टोला कायदी वारासिवनी में 27 नवंबर2023 को होंगा)

बालाघाट– धम्मशिखर सद्धम प्रचार केन्द्र समिति बनिया टोला (कायदी ) वारासिवनी जिला बालाघाट के तत्वाधान में विशाल कार्तिक पूर्णिमा विश्व शांति बौद्ध महोत्सव कार्यक्रम दिनांक 27 नवंबर 2023 को बालाघाट जिले के प्रसिद्ध बौद्ध भिक्षु पूज्य भदंत धम्मशिखर जी के मुख्य आथित्य , व विशेष अतिथि पूज्य भदंत नागसेन महास्थवीर जी, पूज्य भदंत सम्पजानव जी, पूज्य भंते बुद्धपाल जी, पूज्य भंते दिठठ्ठी विसुद्धी की उपस्थिति में संपन्न होंगा !धम्मशिखर सद्धम प्रचार केन्द्र समिति बनिया टोला कायदी वारासिवनी के सचिव दीपांकर पाटिल ने जारी ब्यान में बताया कि धम्म शिखर सद्धम्म प्रचार केन्द्र समिति के द्धाराआयोजित कार्यक्रम सुबह 9 बजे से प्रारंभ होंगा पूज्य भिक्षु संघ के द्वारा धम्मशिखर पहाड़ी पर स्थित तथागत बुद्ध की मूर्ति एवं परमपूज्य डाक्टर बाबा अम्बेडकर जी के छाया चित्र के समक्ष पूजा वंदना संपन्न होंगी तथा दोपहर 12 बजे से भिक्षु संघ के द्वारा धम्मदेशना दी जावेगी । धम्म शिखर सद्धम्म प्रचार केन्द्र समिति के अध्यक्ष वंदना स्वराज बारमाटे उपाध्यक्ष अधिवक्ता संजय खोबरागड़े ने संयुक्त जारी बयान में बताया कि धम्मशिखर सद्दम्म प्रचार केन्द्र समिति बनिया टोला कायदी वारासिवनी बालाघाट के तत्वाधान में विगत 22वर्षो से कार्तिक पूर्णिमा विश्व शांति बौद्ध महोत्सव का कार्यक्रम निरंतर आयोजित किया जा रहा है उक्त ऐतिहासिक दिवस के संबध में बताया की कार्तिक पूर्णिमा के दिन शांति दूत तथागत सम्यक सम बुद्ध से 60बौद्ध भिक्षु ने धम्म आचरण कर अरहत प्राप्त किए ऐसे अर्हत प्राप्त 60 बौद्ध भिक्षूओं के प्रथम दल को विभिन्न दिशाओं में धम्म का प्रचार प्रसार करने हेतू भेजा गया था तमाम बौद्ध भिक्षू ओ ने बहुजनों के कल्याण के सतत धम्म का प्रचार कर किए सम्पूर्ण विश्व में बौद्ध अनुयायियों के द्धारा कार्तिक पूर्णिमा के दिन विश्व शांति बौद्ध महोत्सव कार्यक्रम आयोजितकरते है बालाघाट जिले में एक मात्र ऐतिहासिक स्थल में बौद्ध अनुयायियों के द्धारा विश्व शान्ति बौद्ध महोत्सव कार्यक्रम आयोजित होता है उक्त आयोजित कार्यक्रम में उपासक उपासिकाओ के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें डॉक्टर प्रदीप मेश्राम जी डॉक्टर राहुल बोरकरजी डॉक्टर स्वप्निल खोगल जी डॉक्टर सोनाली रावतकरजी डॉक्टर ज्योति रंगारी बोरकर जी इत्यादि चिकित्सक अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान करेंगे कार्यक्रम को सफल बनाएं समिति के अध्यक्ष आयुष्मति वंदना स्वराज बारमांटे उपाध्यक्ष अधिवक्ता संजय खोबरागड़े सचिव दीपांकर पाटिल ने तमाम बौद्ध उपासक उपासिकाओ से विनम्रता पूर्वक आग्रह किया की कार्यक्रम में अधिक से अधिक तादाद में उपस्थित होकर तन मन धन के साथ सहयोग प्रदान करे ।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments