Sunday, December 22, 2024
Homeमहाराष्ट्रट्रक ड्राइवर का रिसोड में रास्ता रोको आंदोलन।

ट्रक ड्राइवर का रिसोड में रास्ता रोको आंदोलन।

मुकनायक प्रतिनिधी : अमर दत्तराव कानडे

रिसोड :

केंद्र सरकार द्वारा जारी नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ वाहन चालक संघ की ओर से आज 2 जनवरी को सुबह 10 बजे रिसोड़ शहर के वाशिम नाका पर सड़क जाम किया गया। वाहन चालकों ने तरह-तरह के नारे लगाकर सरकार के इस फैसले के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया और उक्त कानून को वापस लेने की मांग की। उक्त चक्काजाम की सूचना पहले ही तहसीलदार व थानेदार को दे दी गयी थी. रिसोड़ शहर वाशिम जिले समेत देशभर में उक्त कानून के खिलाफ वाहन चालकों में गुस्सा है। ड्राइवर एसोसिएशन की ओर से कहा जा रहा है कि उक्त कानून बेहद खतरनाक है और इसे वापस लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। उक्त कानून बहुत ही खतरनाक है यदि इस कानून के तहत वाहन चालकों को सजा दी गई तो वे काम नहीं कर पाएंगे क्योंकि कोई भी व्यक्ति जानबूझकर जानकारी के अभाव में दुर्घटना नहीं करता है लेकिन यदि ऐसा होता है तो दस साल की सजा कहां से होगी और सात लाख रुपये का जुर्माना कहां से होगा भुगतान किया जाएगा और जेल गए ड्राइवर के परिवार का क्या होगा, यह सवाल उठ रहे हैं। इस विरोध प्रदर्शन में सैलानी सरकार ट्रक एसोसिएशन, साईबाबा ऑटो यूनियन, सैलिला ऑटो एसोसिएशन और अन्य संगठन शामिल हुए। इस समय यातायात व्यवस्था ठप कर दी गई थी। इस दौरान वाहनों की बड़ी कतारें लग गईं। इस वक्त पुलिस बल तैनात किया गया था ।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments