Sunday, December 22, 2024
Homeमहाराष्ट्रबालकों के छात्रावास प्रवेश हेतु 5 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किये गये...

बालकों के छात्रावास प्रवेश हेतु 5 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।

मूकनायक प्रतिनिधी : अमर दत्तराव कानडे

वाशिम:

अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत सहायक निदेशक, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय, वाशिम ने कामकाजी बच्चों के छात्रावास के लिए प्रवेश फॉर्म का वितरण शुरू कर दिया है।

बिल्डिंग क्र. 14 आईयूडीपी कॉलोनी, सहान ऑटोमोबाइल के पीछे, पुसद रोड वाशिम बिल्डिंग, पुसद रोड वाशिम में व्यावसायिक शिक्षा के लिए प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए ऑफ़लाइन प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में सहायक निदेशक, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय, चिखली रोड वाशिम में वितरण और आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया गया है। शैक्षणिक सत्र 2023-24

आवेदन की अंतिम तिथि 5 मार्च है एवं अन्य पिछड़ा वर्ग, विमुक्त जाति, घुमंतू जनजाति एवं विशेष पिछड़ा वर्ग के अधिक से अधिक विद्यार्थी जो व्यावसायिक शिक्षा ले रहे हैं वे छात्रावास में प्रवेश हेतु अपना आवेदन सहायक संचालक, अन्य पिछड़ा बहुजन कल्याण में जमा करें। ऐसी अपील अन्य पिछड़ा बहुजन कल्याण कार्यालय,वाशिम ने किया है।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments