मूकनायक :-ओमप्रकाश वर्मा
राजस्थान/हिंडौन सिटी
सूरौठ कस्बे के खेतों में बुधवार को टाइगर घूमने की सूचना से लोगों में हड़कंप मच गया। खेतों में टाइगर भ्रमण का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वन विभाग की टीम दोपहर को कस्बा सूरौठ में पहुंची तथा टाइगर की तलाश की। वन विभाग की टीम ने कस्बे के लोगों से भी बातचीत की।
बुधवार को सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुआ जिसमें बताया गया कि टाइगर कस्बा सूरौठ में मदनपुर मार्ग के पास खेतों में भ्रमण कर रहा है। टाइगर घूमने के फोटो के वायरल होने से कस्बा सूरौठ एवं आसपास के गांवों के ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया। टाइगर के डर की वजह से काफी किसान अपने खेतों से वापस घरों को लौट आए। सोशल मीडिया के माध्यम से जब प्रशासन को सूरौठ में टाइगर घूमने की सूचना मिली तो हिंडौन वन विभाग के रेंजर शुभम शर्मा एवं अन्य वनकर्मी कस्बे में पहुंचे तथा टाइगर की तलाश की। वन विभाग की टीम ने मदनपुर मार्ग के पास संबंधित स्थान पर पहुंचकर टाइगर के पग मार्को की भी तलाश की लेकिन कहीं भी टाइगर के पग मार्क नहीं पाए गए। वन विभाग के रेंजर शुभम शर्मा ने बताया कि सूरौठ के खेतों में टाइगर भ्रमण का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसकी पुष्टि करने के लिए वन विभाग की टीम कस्बा सूरौठ आई है। वन विभाग की टीम ने टाइगर के पग मार्को की भी तलाश की है लेकिन कहीं भी पग मार्क नहीं मिले हैं। आसपास के काफी लोगों से वन विभाग की टीम ने पूछताछ की है लेकिन किसी ने भी अभी तक यह नहीं बताया है कि उन्होंने अपनी आंखों से यहां टाइगर घूमते देखा है। वन विभाग की टीम ने इस संबंध में पंचनामा भी तैयार किया है। रेंजर शर्मा ने बताया कि वायरल फोटो की लैब में जांच करवाई जा रही है। वायरल फोटो सही है अथवा उसमें टाइगर की फोटो ऐड की गई है। इसकी पुष्टि लैब से ही हो सकती है। वन विभाग की टीम ने देर शाम तक खेतों में टाइगर की तलाश की।