मूकनायक :-ओमप्रकाश वर्मा
राजस्थान/ केकड़ी
भीम आर्मी,आजाद समाज पार्टी ने केकड़ी जिला कलेक्टर महोदया को ज्ञापन देकर हेमलता बैरवा,अध्यापिका, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लकडाई, तहसील किशनगंज जिला बारां के साथ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लकड़ाई में 26 जनवरी 2024 को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा एवम स्कूल के कुछ स्टाफ द्वारा अनुसूचित जाति की एक अध्यापिका को अपमानित करने, डराने,धमकाने,व प्रताड़ित करने की घटित घटना के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर न्याय दिलाने की मांग कर आरोपियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने और अध्यापिका का निलंबन आदेश वापस लिया जाए इस मौके पर भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं में डी.एल वर्मा एडवोकेट, देवराज बैरवा, शंकरलाल बैरवा मोलकिया,राकेश कुमार बैरवा परमेश्वर लाल वर्मा,धनराज झारोटिया, जयसिंह मीणा सोहनपाल मीणा,अभिषेक,पुखराज बैरवा आदि मौजूद थे।