Sunday, December 22, 2024
Homeबालाघाटजिले में पिछले 4 दिनों से निरंतर हो रही वर्षा के कारण...

जिले में पिछले 4 दिनों से निरंतर हो रही वर्षा के कारण जिले में नदी नालों में उफान, बाढ़ की स्थिति उत्पन्न


बालाघाट | आकाश घरडे
बालाघाट 23 जुलाई ;अभी तक; जिले में पिछले 4 दिनों से निरंतर हो रही वर्षा के कारण जिले में नदी नालों में उफान आ गया है और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
जिला प्रशासन ने नदी तथा नालों के किनारे बसे ग्रामों तथा नगरों में तहसीलदार और पुलिस फोर्स कडी निगरानी रखने के निर्देश दिये हैं।

भीमगढ़ बांध से कल खोले गए 5 गेट और आज खोले गए 2 गेट से पानी की निकासी किये जाने के कारण वैनगंगा नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है नदी के किनारे बसे गांव में पानी पहुंच गया है चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है।
जिला प्रशासन ने नदी तथा नालों के किनारे बसे ग्रामों तथा नगरों में तहसीलदार और पुलिस फोर्स कडी निगरानी रखने के निर्देश दिये हैं।
वेनगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा बचाव व राहत कार्यो में जुटा।

बालाघाट नगर से करीब 6 किमी. दूर स्थित कुम्हारी में बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित होने पर पुलिस प्रशासन के एएसपी श्री विजय डावर और थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले ने भी बचाव कार्यो में भूमिका निभाई। कुम्हारी के आवासटोला में फंसे नागरिको को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। फंसे हुए लोगों को रस्से के सहारे दूसरे छोर पर लाया गया। थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले एक बच्चें को थाम कर परिजनों के साथ दूसरे किनारें पहुँचे।

जिला मुख्यालय का अनेक गांव से संपर्क टुट गया है सभी नदी नाले उफान पर है। भीमगढ़ बांध का पानी वैनगंगा में प्रवाहित किये जाने के कारण बालाघाट जिला ही नही महाराष्ट्र के भंडारा जिले में भी वैनगंगा नदी के किनारे बसे गांव में बाढ़ का प्रकोप बढ़ गया है। जिला प्रशासन ने भंडारा जिले के कलेक्टर को पानी निकासी की सूचना भेजकर नदी के किनारे बसे गांव में चौकसी और सुरक्षा के इंतजाम किये जाने की जानकारी दी थी।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments