मूकनायक प्रतिनिधि अमर दत्तराव कानडे वाशिम दि. ३० अगस्त २०२४ सरकार सेवा केंद्र के जिला प्रबंधक एवं आधार सेवा केंद्र के जिला प्रबंधक के रूप में सौरभ जैन का कार्य अत्यंत उल्लेखनीय है, जिसे संज्ञान में लेते हुए जिल्हाधिकारी कार्यालय वाशिम में 29 अगस्त 2024 को एक बार फिर कलेक्टर भुवनेश्वर एस. द्वारा और रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर विश्वनाथ घुगे द्वारा सौरभ जैन को सम्मानित किया गया.
सौरभ जैन आज तक उक्त पद पर लगातार कार्यरत हैं तथा महाराष्ट्र लोक सेवा अधिनियम 2015 के प्रावधान एवं अधिसूचित सेवाएँ नागरिकों को प्रदान की जा रही हैं अथवा नहीं, इसकी निगरानी करते हुए अतिथियों को उचित सम्मान एवं सद्भावना के साथ उचित एवं विशेष प्रशासनिक सहायता प्रदान करते हैं। उन्हें निकट भविष्य में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2024 को कलेक्टर कार्यालय वाशिम द्वारा महाराष्ट्र लोक सेवा अधिकार अधिनियम 2015 के तहत उत्कृष्ट कार्य के लिए विशेष प्रशासनिक कलेक्टर वाशिम द्वारा सम्मानित किया गया।
महाराष्ट्र राज्य के नागरिकों को सरकार और सरकार के अधीन सभी सार्वजनिक प्राधिकरणों के माध्यम से पारदर्शी, गतिशील और समयबद्ध अधिसूचित सेवाएं प्रदान करने के लिए महाराष्ट्र लोक सेवा अधिकार अधिनियम, 2015 पारित किया गया है। 28.04.2015 से प्रभावी। इसका उद्देश्य नागरिकों को आसान और समय पर सेवाएं प्रदान करना है।
नागरिकों को अधिसूचित सेवाएँ प्रदान की जा रही हैं या नहीं, इसकी निगरानी, समन्वय, नियंत्रण और इस संबंध में सुधार का सुझाव देने के लिए उपरोक्त अधिनियम के तहत महाराष्ट्र राज्य सेवा अधिकार आयोग का गठन किया गया था।
उन्होंने महाराष्ट्र राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना में उल्लेखनीय उपलब्धियां दिखाई हैं। वाशिम जिले में 588 सरकारी सेवा केंद्र संचालित हैं इन सभी केंद्र संचालकों से लाड़की बहिन योजना का फॉर्म भरने से लेकर फॉर्म भरने में आने वाली कठिनाइयों के बारे में समय-समय पर मार्गदर्शन देकर कार्य को पूरा कराया है। साथ ही महिलाओं की समस्याओं को देखते हुए विशेष, जिलों के सभी आधार केंद्र संचालकों को आधार केंद्र खुला रखने का निर्देश देते हुए जिले के सभी आधार केंद्र संचालकों को महिलाओं की आधार जानकारी अपडेट करने का निर्देश दिया था. मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना में फॉर्म भरने वाली महिलाओं का आधार अपडेट नहीं होने के कारण हो रही परेशानी को देखते हुए जिले के सभी आधार केंद्र संचालकों को महिलाओं का आधार अपडेट करने का निर्देश दिया गया। और समय-समय पर उन्होंने इस बात पर विशेष ध्यान दिया था कि जिले के हमारे सभी सरकारी सेवा केंद्र चालक और आधार केंद्र चालक ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं। सौरभ जैन का हर स्तर पर अभिनंदन किया जा रहा है।