Sunday, December 22, 2024
Homeबालाघाटथाना रामपायली पुलिस ने 4 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी को नागपुर...

थाना रामपायली पुलिस ने 4 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी को नागपुर से किया गिरफ्तार |

बालाघाट | अंकित सरकार

पुलिस अधीक्षक बालाघाट महोदय श्री नगेन्द्र सिंह द्वारा माननीय न्यायालय मे लंबे समय से , विभिन्न प्रकरणों मे वांछित स्थाई वारंटियो एवं फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है । आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री विजय डावर के निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस वारासिवनी के मार्गदर्शन में पुलिस थाना रामपायली द्वारा विगत 04 वर्षों से, धारा- 138 नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट 1881 एक्ट के फरार एक स्थाई वारंटी को नागपुर से गिरफ्तार किया है । जिसे मान.न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तार- स्थाई वारंटी लोकेश बसेने पिता श्रावण बसेने उम्र 32 वर्ष निवासी भितोडी थाना रामपायली ।

सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी रामरायली, प्र आर विवेक ठाकरे , आर. आलोक बिसेन आर. अंकित राजपूत ।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments