Sunday, December 22, 2024
Homeराजस्थानसाइबर ठगौ के विरुद्ध थाना उदेई मौड की बड़ी करवाई, दो अभियुक्तों...

साइबर ठगौ के विरुद्ध थाना उदेई मौड की बड़ी करवाई, दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार , कब्जे से दो मोबाइल व13 सिमकार्ड जप्त

मूकनायक

रिपोर्टर अजयपाल

राजस्थान/ हिंडौन सिटी

श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर रेंज भरतपुर द्वारा सायबर अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन एन्टीवायरस के तहत श्री सुजीत शंकर IPS पुलिस अधीक्षक जिला गंगापुरसिटी के निर्देशानुसार एवं श्री राकेश राजौरा RPS अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री अरविन्द कुमार RPS वृताधिकारी गंगापुरसिटी के निकट सुपरविजन में श्री नरेश पोसवाल उ0नि० थानाधिकारी पुलिस थाना उदेईमोड के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा साईबर ठगो के विरूध्द निम्नांकित कार्यवाही को अंजाम दिया।कार्यवाही विवरण :- कल दिनांक 28.08.2024 को थाना जाप्ता महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज भरतपुर द्वारा चलाये जा रहे आँपरेशन एन्टीवायरस की कार्यवाही हेतु थाने से समय 02.02 PM पर रवाना होकर नादौती सर्किल गंगापुरसिटी पहुंचे जहां जरिये मुखबीर सूचना मिली की गौशाला से आगे नाजिम वाला तालाब की पाल पर दो लडके बैठे हुये है जो मोबाईलो से लडकियों की अश्लील फोटो दिखाकर लोगो से पैसे डलवाकर साईबर फ्रॉड कर रहे है सूचना पर तत्काल रवाना होकर मौके पर समय 02.45 PM पर पहुंचे जहां दो लडके बैठे हुये थे जो बाबर्दी पुलिस को देखकर जाने के लिये खडे होने लगे जिनको ज्यों का त्यों बैठे रहने की हिदायत कर पकडा एवं एकान्त स्थान पर बैठने का कारण पूछा तो दोनो चुप हो गये और कोई जबाब नही दिया जिनसे उनके मोबाईल चैक करवाने हेतू कहा गया तो दोनो घबरा गये दोनो शक्सो के संदिग्ध प्रतीत होने पर तलाशी ली गई तो दो मोबाईलो व 13 सिम कार्ड मिले मोबाईलो को चैक किया गया तो बाट्सअप, टेलीग्राम, इन्सटाग्राम, फेसबुक पर लडकियो की फेक आईडी बनाकर अनजान लोगो को लडकियों की न्यूट फोटो व विडियो दिखाकर अपने जाल मे फंसाकर क्यूआर कोडो से पैसे डलवाना पाया गया। ऐसी सूरत मे उक्त दोनो शक्सो पर मिले मोबाईल फोन व सिम कार्ड को मौके पर ही जब्त किया जाकर दोनो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो के विरूध्द थाना उदेईमोड पर प्रकरण संख्या 164 / 2024 अन्तर्गत धारा 319 ( 2 ) 318 (4), 338, 336(3), 340(2) बी.एन.एस. व 67 आई. टी. एक्ट कायम किया जाकर अनुसंधान श्री जितेन्द्रसिंह पु०नि० थानाधिकारी कोतवाली द्वारा किया जा रहा है। गिरफ्तार शुदा मुलजिमान से गहनता से अनुसंधान जारी है। ऑनलाईन फ्राँड करने का तरीका:- मुलजिमानों द्वारा अपने मोबाईलो में फर्जी तरीके से वाट्सअप, इन्सटाग्राम, मैसेन्जर आईडी लडकियों के नाम से बना रखी है तथा प्रोफाईल पर भी लडकियों के फोटो लगा रखे है। मुलजिमान अनजान लोगो से अपने आप को लडकी बताकर चेट करना शुरुकर देते है तथा उन लोगो से लडकी बनकर सैक्स सर्विस देने की बोलते है। जब अनजान लोग मुलजिमान को लडकी समझकर फोटो मांगते है तो इन्टरनेट से डाउनलोड किये हुये लडकियों की फोटो, न्यूड फोटो व न्यूड विडियो भेज देते है तथा लोगो को फोटो एवं वीडियों पसन्द आने पर सैक्स सर्विस देने की कहकर क्यूआर कोड भेजकर बतौर एडवांस रुपये डलवा लेते है।गिरफ्तार शुदा मुलजिमान आशीष मीना पुत्र जगराम मीना जाति मीना उम्र 19 साल निवासी भरतून थाना सपोटरा जिला करौली राज० ,आसन कुमार मीना पुत्र रमेशचन्द मीना जाति मीना उम्र 21 साल निवासी खेजडापुरा भरतून थाना सपोटरा जिला करौली राज०। पुलिस टीम का विवरण कमलप्रसाद सउनि० पुलिस थाना उदेईमोड, मुकेश कुमार कानि0 260 पुलिस थाना उदेईमोड, वीरेन्द्र सिंह कानि0 522 पुलिस थाना उदेईमोड, वीरेन्द्र शर्मा कानि0 चालक 650 पुलिस थाना उदेईमोड़।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments