Sunday, December 22, 2024
Homeराजस्थानहिंडौन में मोहम्मद साहब के खिलाफ टिप्पणी करने को लेकर मुस्लिम समाज...

हिंडौन में मोहम्मद साहब के खिलाफ टिप्पणी करने को लेकर मुस्लिम समाज में तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

मूकनायक ओम प्रकाश वर्मा

राजस्थान/ हिंडौन सिटी

मोहम्मद साहब के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले महाराष्ट्र के रामगिरी नामक व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर आज जमीयत उलेमा ए हिंद की ओर से राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है। जमीयत उलेमा ए हिंद के तहसील सदर हाफिज बाबुद्दीन के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के सैकड़ो लोग आज शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे हिंडौन सिटी के करौली रोड स्थित ईदगाह गेट पर एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए हिंडौन सिटी की तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर विगत दिनों महाराष्ट्र के नासिक में सार्वजनिक मंच पर इस्लाम धर्म के पैगंबर मोहम्मद साहब के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी करने वाले रामगिरी नामक व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग की।इस अवसर पर शहर के इमाम हाफिज शफी,मुफ्ती अब्दुल हमीद,मुफ्ती तालिब,मुफ्ती मौलवी आरिफ,हाफिज सईद,हाफिज आशिक इलाही,हाफिज हाशिम,हाफिज निजामुद्दीन,मौलाना मुजाजिद, पूर्व उपसभापति नफीस अहमद, वक्फ कमेटी सदर बाबुद्दीन शाह,पार्षद इमरान,पार्षद कमरूद्दीन,समाजसेवी बरकत चौधरी,आमिर कुरेशी,सद्दाम कुरेशी,शर्फुद्दीन चौधरी, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। किसी की भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए ।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments