Sunday, December 22, 2024
Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़ में बहुजन समाज पार्टी की जिला स्तरीय बैठक हुई आयोजित, जिला...

चित्तौड़गढ़ में बहुजन समाज पार्टी की जिला स्तरीय बैठक हुई आयोजित, जिला कार्यकारिणी का किया विस्तार

मूकनायक

राजस्थान /चित्तौड़गढ़

अजीम खान चिनायटा

बहुजन समाज पार्टी जिला चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में गांधीनगर पार्टी कार्यालय पर जिला स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई, जिसके मुख्य अतिथि एडवोकेट हरिसिंह तेनगुरिया जॉन प्रभारी सीताराम शिला बसपा राजस्थान रहे विशिष्ट अतिथि गंगाराम मेघवाल अतिथि बालू नायक मोखमपुरा व अलाउद्दीन खान पठान रहे।
इस मीटिंग की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमीनुर का पठान की मुख्य अतिथि हरि सिंह तेनगुरिया ने दिशा निर्देश दिए व जिला कार्यकारिणी एवं पांच विधानसभा कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे रतनलाल सालवी को जिला उपाध्यक्ष जिला महासचिव पर युसूफ खान, सचिव किशन लाल मेघवाल, खाजाची अर्जुन लाल सेन, कार्यकारिणी सदस्य श्यामलाल जाट व अयूब बिष्टि का पसंद को नियुक्त किया गया, जिला प्रभारी बालू नायक ने बताया कि अब चित्तौड़गढ़ जिले में नियोजित ढंग से बहुजन समाज पार्टी जमीनी स्तर पर जाकर कार्य करेगी।
प्रत्येक गांव बूथ पर पदाधिकारी आगामी 3 महीने में वहां पहुंचकर पार्टी का केडर मीटिंग लगाकर बहुजन समाज पार्टी को मजबूत संगठन बनाएंगे, मीटिंग में सत्तार भाई हाजी साहब नारू खान फिरोज खा चांद सा बाबू खान मुनीर खान जाकिर भाई आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे मंच संचालन बालू नायक मोखमपुरा ने किया।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments