मूकनायक
महाराष्ट्र/ रिसोड :
प्रतिनिधी अमर कानडे
15 सितंबर को सुबह नौ बजे रिसोड़ वाशिम रोड पर मोटर पंप मरम्मत की दुकान में घुसकर मोटर बुशिंग और उसमें रखे 52 हजार रुपए कीमत के स्क्रैप चोरी करने की घटना सामने आई थी। व्याद के दीपक तुलसीराम फलटणकर ने रिसोड़ पुलिस में दर्ज कराई अपनी शिकायत में कहा है कि वह 14 सितंबर को रोजाना की तरह रात नौ बजे अपनी दुकान बंद कर 15 सितंबर को रात नौ बजे अपने गांव चले गए थे. सुबह शटर दो फीट ऊंचा पाया गया। अंदर जाने पर पता चला कि 49000 बुशेल कीमत की 170 नग मोटर और 3000 रुपए कीमत की 20 किलो स्क्रैप अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने 305 334 (1) के तहत मामला दर्ज किया है और अनिल राठौड़ आगे की जांच कर रहे हैं। .