Sunday, December 22, 2024
Homeमध्यप्रदेशरिसोड में नगर परिषद :नगर स्ट्रीट वेंडर समिति का चुनाव निर्विरोध संपन्न

रिसोड में नगर परिषद :नगर स्ट्रीट वेंडर समिति का चुनाव निर्विरोध संपन्न

मूकनायक

अमर दत्तराव कानडे

रिसोड़

नगर परिषद रिसोड़ की ओर से नगर पथ विक्रेता समिति के सदस्य के रूप में 8 पथ विक्रेताओं के चयन के लिए रिसोड़ शहर में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गयी.
01 को नगरपाट विक्रेता पद हेतु निर्वाचन निर्णय अधिकारी एवं मुख्य अधिकारी नगर परिषद रिसोड़ द्वारा नामांकन आवेदन मंगाये गये थे। सामान्य वर्ग में 01.जलिंदर नारायण देवकर, 02.प्रभाकर लक्ष्मण सराफ, 03.रेखा गजानन गवली महिला रिजर्व, 02.अनुसूचित जाति महिला रिजर्व-01.कल्पना कैलास जुमड़े, 03.अनुसूचित जनजाति सामान्य वर्ग-01.रामकिसन हरिभाऊ शिंदे,, 04. 01. संदीप लक्ष्मणप्पा सोनाटके, 05. अल्पसंख्यक वर्ग- 01. सूरज धान्यकुमार अम्बेकर के नामांकन आवेदन प्राप्त हो गये हैं तथा जांच में अर्हता प्राप्त हो गये हैं तथा उपरोक्त वर्ग से एक से अधिक आवेदन प्राप्त न होने के कारण ये पथ विक्रेता सदस्य निर्विरोध निर्वाचित किए गए । साथ ही नि:शक्तजन/दिव्यांग वर्ग से एक भी नामांकन आवेदन प्राप्त नहीं होने के कारण उक्त आठ सदस्यों में से सात सदस्यों को नगर पथ विक्रेता समिति के पदाधिकारियों के साथ-साथ उक्त कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन निर्णय अधिकारी प्रफुल्ल काले छह, परियोजना अधिकारी राजेंद्र पट्टे बहादुर, जहीर खान श्रीमती सुरेखा जोगी न.पा. सहित शहर के प्रमुख नागरिक संतोष चा-हटे, राष्ट्रवादी कांग्रेस शहर अध्यक्ष अरुण क्षीरसागर. , केशव गरकल, सुनील जुमड़े, राहुल जुमड़े आदि के साथ-साथ उपरोक्त अभ्यर्थी भी उपस्थित थे। विजयी प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचन का प्रमाण पत्र वितरित किया गया तथा विजयी प्रत्याशियों का स्वागत कर उन्हें आगे बढ़ने की शुभकामनाएं भी दी गयीं।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments