मूकनायक
प्रतिनिधी अमर दत्तराव कानडे
मध्य प्रदेश/रिसोड
समय की आवश्यकता को समझते हुए रिसोड तालुका में साई ग्रुप मित्र मंडल कोयली भिसडे की ओर से कोयली भिसडे में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और इस कार्यक्रम के आयोजक श्री गजानन ब्लड बैंक वाशिम थे। कोयली के युवाओं के सहयोग से साईं ग्रुप मित्र मंडल, राधे पाटिल मित्र मंडल के सहयोग से जरूरतमंदों को समय पर रक्त मिले या बर्बाद न हो के नेक इरादे से इस जनहित कार्यक्रम में लगभग 41 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया किसी की जान के लिए 10 सितंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है साई ग्रुप मित्र मंडल कोयली भिसड़े और संयोजक श्री गजानन ब्लड बैंक वाशिम ने रक्तदाताओं से इस शिविर में भाग लेने और किसी भी जरूरतमंद के जीवन को बचाने के लिए रक्तदान करने की अपील की और रक्त दान करने के बाद तुरंत प्रमाण पत्र दिया गया . इसमें राधेश्याम भिस्डे, दिलीप भिस्डे, ओम भिस्डे गोपाल भिस्डे, गणेश भिस्डे, नागेश भिस्डे ने विशेष सहयोग प्रदान किया।