Sunday, December 22, 2024
Homeपुणेसंविधान का महत्व बतानेवाले रेअरेस्ट ऑफ रेयर लघुपट का कल पूना में...

संविधान का महत्व बतानेवाले रेअरेस्ट ऑफ रेयर लघुपट का कल पूना में लोकार्पण

पुणे, ९ सितंबर (शफीक शेख, मूकनायक): अन्याय और अत्याचार के खिलाफ निडर होकर आवाज उठाते हुए संविधान के महत्व, मानवतावादी मूल्यों और इंसानियत के विभिन्न रूपों को दिखाने वाले “रेअरेस्ट ऑफ रेअर” इस लघुपट (शॉर्ट फिल्म) का लोकार्पण मंगलवार, 10 सितंबर 2024 को होने जा रहा है। इस लघुपट का लेखन, निर्देशन और निर्माण मिलिंद जावले ने किया है, जिसमें संविधान के महत्व को प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया है।

कार्यक्रम के अध्यक्ष डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट के प्रो. प्रेमरत्न चौकेकर होंगे, जबकि उद्घाटन कला निर्देशक संतोष संखद करेंगे। प्रमुख अतिथि लोकमत के संपादक संजय आवटे और संविधान विशेषज्ञ सुभाष वारे होंगे। 

सम्माननीय उपस्थिति में मुकनायक के संपादक तुषार गायकवाड, वरिष्ठ नाटककार भगवान हिरे, निर्देशक और लेखक सूर्यकांत तिवड़े, समाजसेविका रंजनाताई कांबळे, शाई प्रतिष्ठान के प्रमुख गणेश बनसोडे, अश्वमेध प्रोडक्शन के राजेंद्र झेंडे, बसपा पुणे जिला अध्यक्ष दिलीप कुसाळे, और संविधान प्रचारक संदीप बर्वे सहित कई मान्यवर उपस्थित रहेंगे।

लघुपट के गीत-संगीत का काम हृदयमानव अशोक ने किया है, जबकि गायक मिलिंद सावळे हैं। कार्यकारी निर्माताओं में सुधीर जावले, अस्मिता जावले, तनया जावले और जे. संयुक्ता ने योगदान दिया है। इस कार्यक्रम का संचालन शीतल यशोधरा करेंगी। लोकार्पण समारोह एस. एम. जोशी फाउंडेशन, नवी पेठ, पुणे में शाम ५:३० बजे आयोजित होगा। इसी दिन यह लघुपट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी दर्शकों को उपलब्ध होगा।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments