Monday, December 23, 2024
Homeराजस्थानअंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का उद्घाटन कल

अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का उद्घाटन कल

मूक नायक

राजस्थान हिंडौन

अजीम खान चिनायटा

सूरौठ/कोटा विश्वविद्यालय कोटा द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय महिला हैंडबॉल, खो खो वालीबाल ,बास्केटबाल, हॉकी,प्रतियोगिता का शुक्रवार से आदर्श शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सुरौठ में आयोजन होगा ।आयोजन अध्यक्ष एवं प्राचार्य एल एच पारधी व मीडिया प्रभारी नरेंद्र बाबा ने बताया कि कोटा विश्वविद्यालय कोटा के अधीन महाविद्यालयों की हैंडबॉल,खो खो ,वालीबाल ,बास्केटबाल, हॉकी, महिला खेल प्रतियोगिता में 18 अक्टूबर से आदर्श शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सुरौठ में आयोजित होगी ।इस प्रतियोगिता में 2 दर्जन से अधिक टीमें भाग लेंगी ! प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए निर्णायक व रजिस्ट्रेशन समिति ,आवास समिति, उद्घाटन समापन समिति, सांस्कृतिक समिति, स्टेज साज सज्जा, पुरस्कार वितरण समिति,का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गई है । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले महाविद्यालय से आने वाली टीमों की आवास व भोजन व्यवस्था आदर्श शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय कैंपस में की गई है ।पंजीयन स्थानीय महाविद्यालय में होगा । प्रतियोगिता के मैच स्थानीय महाविद्यालय के खेल मैदानो पर आयोजित होंगे ! प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह शुक्रवार को आदर्श शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सुरौठ के प्रांगण में प्रातः 9:30 बजे होगा! उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि कोटा विश्वविद्यालय कोटा कुलपति भावना शर्मा करेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक शारीरिक शिक्षा विभाग कोटा विश्वविद्यालय कोटा डॉ विजय सिंह करेंगे ! राजस्थान जन उत्थान समिति के सचिव स्वदेश शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद मीणा, उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा मानसिंह मीणा भी रहेंगे उपस्थित । यह प्रतियोगिता दिनांक 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक आयोजित होगी । निदेशक ए पी टी टी कॉलेज सुरोंठ ओजस शर्मा, आदर्श शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के कार्यालय अधीक्षक विनोद तिवारी, असिस्टेंट प्रोफेसर रविंद्र पाल सिंह, विवेक कुमार पांडे, पुलकित सिंह, देवेंद्र सिंह इसापुरे, रामकुमार, पुस्तकालय अध्यक्ष निहाल सिंह धाकड़, शारीरिक शिक्षक विक्रम सिंह राजू डागुर, मदन मोहन वीरेंद्र सिंह, गोविंद मीणा, फतेहराम, गोपाल, केदार,आदि ने मैदान निर्माण में सहयोग किया ।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments