मूकनायक
मध्य प्रदेश /भोपाल
जिला ब्यूरो चीफ,एड सुधीर उबनारे
अनुसूचित जाति एवं मुस्लिम समाज के गरीब परिवारों को उजाड़ने से बचाने बीएसपी प्रतिनिधिमंडल मिला कलेक्टर भोपाल से ग्राम बोरदा, कोलार के गरीब परिवारों के घरों को तोड़ने से बचाने के लिए कलेक्टर भोपाल से बीएसपी के प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर ज्ञापन सौंपा तथा गरीबों को बेदखल कराने की नायब तहसीलदार की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की गईं, जिस पर कलेक्टर भोपाल ने नायब तहसीलदार को मौखिक निर्देश दिए, जिसमें बीएसपी जिलाध्यक्ष श्री रिंकू अहिरवार जी, जिला प्रभारी श्री मुकेश गौर जी, महासचिव एड श्री सुधीर उबनारे जी, शहर उपाध्यक्ष श्री महेंद्र वानखेड़े जी, पूर्व जॉन प्रभारी मां. डी के सिरसवाल जी आदि उपस्थित जिन्होंने ग्रामवासियों को हर परिस्थिति मे साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया
एड सुधीर उबनारे
जिला महासचिव बसपा भोपाल
(म. प्र.) 7879303351