Monday, December 23, 2024
Homeराजस्थानअशोक विजय दशमी के अवसर पर भारतीय बौद्ध महासभा द्वारा ढिंढोरा में...

अशोक विजय दशमी के अवसर पर भारतीय बौद्ध महासभा द्वारा ढिंढोरा में एक दिवसीय बुद्ध वंदना एवम् धम्म देशना का कल होगा आयोजन

मूकनायक

राजस्थान /हिंडौन सिटी/ दिढोरा

ओमप्रकाश वर्मा

भारतीय बौद्ध महासभा के नेतृत्व में सम्राट अशोक विजयदशमी के पावन पर्व के अवसर पर दिनांक 12/10/2024 को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक बुद्ध वन्दना एवं धम्म देशना का कार्यक्रम ढिंढोरा के बुद्ध विहार में आयोजित किया जाएगा। बौद्ध धर्म प्रचारक लक्षण प्रसाद बौद्ध ने जानकारी देते हुए बताया कि विजयदशमी के अवसर पर जयपुर के भंते बोधिपाल द्वारा बुद्ध वंदना कर धम्म देशना बौद्ध धर्म अनयायियों को दी जाएगी। ढिंढोरा के बुद्ध विहार में हो रहे इस आयोजन में ढिंढोरा,हिंडौन सिटी, बाढ़,करसौली, मिल्कीपुरा ,खेडी हेवट,,धधावली, झिरना, सहित दर्जनों गांव के सैकड़ो उपासक और उपासिकाए एवम बौद्ध धम्म अनुयाययु भाग लेंगे। भवतु सव्व मंगलम्

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments