Monday, December 23, 2024
Homeनागपूरआचार संहिता का किया उल्लंघन

आचार संहिता का किया उल्लंघन

मूकनायक.

महाराष्ट्र/नागपूर.

सुधाकर मेश्राम जिला ब्यूरो चीफ नागपुर

दिनांक 25/10/ 2024 को ठीक 12 बजे देवेंद्र फडणवीस और उनके कार्यकर्ताओं ने संविधान चौक पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को माल्यार्पण करते समय रेलींग ,पंचशील के झंडे तोड़े और जय श्री राम के नारे लगाये गये नितीन गडकरी,चंद्रशेखर बावनकुळे,मोहन मते,बंटी कुकडे,कृष्णा खोपडे,जोगेंद्र कवाडे,सुलेखा कुंभारे,मिलिंद माने,धर्मपाल मेश्राम आदी लोग
उपस्थित थे. बर्डी के पुलिस थाने मे FIR लेने से इन्कार किया भारतीय जनता पार्टी के वहा पर उपस्थित नेता तथा उनके कार्यकर्ताओं ने आचार संहिता को भंग किया है! भारतीय बौद्ध महासभा ने निषेध व्यक्त करते हुये आचार संहिता का गुनाह करने वालो पर गुनाह दर्ज करने की अपील की गयी है
गुनहा दाखल करने की अपील की प्रतिलिपी 1) जिल्हा निवडणूक निर्णय अधिकारी
2) पुलिस आयुक्त नागपूर शहर
3) राज्य माहिती आयोग
4)महाराष्ट्र राज्य निवडणूक आयुक्त 5)विभागीय आयुक्त नागपूर
इनको अपील की गयी है।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments