Sunday, December 22, 2024
Homeकरौलीआदर्श शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में भव्य उद्घाटन समारोह के साथ अंतर...

आदर्श शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में भव्य उद्घाटन समारोह के साथ अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का आगाज।

प्रत्येक हार जीत के लिए एक नई प्रेरणा देकर जाती है- मानसिंह मीणा

महिला वर्ग की अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू ।

मूकनायक

अजीम खान चिनायटा

सुरौठ। कस्बे के आदर्श शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में शुक्रवार को भव्य उद्घाटन समारोह के साथ कोटा विश्वविद्यालय कोटा की ओर से आयोजित होने वाली महिला वर्ग की अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।आयोजन अध्यक्ष एवं प्राचार्य डॉक्टर एल एच पारधी व प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी नरेंद्र बाबा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोटा विश्वविद्यालय कोटा की ओर से आयोजित महिला वर्ग की बास्केटबॉल, हैंडबॉल ,वॉलीबॉल, हॉकी व खो खो आदि प्रतियोगिताओं के उद्घाटन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शारीरिक शिक्षा के उप जिला शिक्षा अधिकारी मानसिंह मीणा मौजूद रहे । वही कार्यक्रम के अध्यक्षता जन उत्थान समिति के सचिव स्वदेश शर्मा ने की। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में खिलाड़ी छात्राओं को संबोधित करते हुए उप जिला शिक्षा अधिकारी मीणा ने कहा कि खेल में हार और जीत ज्यादा मायने नहीं रखती। खेल हमें जीवन में संघर्ष, सद्भाव सामंजस्य और संगठन का पाठ पढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों से हम शारीरिक रूप से स्वस्थ तो होते ही साथ ही हमारा मानसिक व सामाजिक विकास भी होता है । उन्होंने कहा कि खेल के मैदान पर खिलाड़ी हार से निराश नहीं हो । क्योंकि प्रत्येक हार हमें जीत की नई प्रेरणा देकर जाती है और इस प्रेरणा से प्रेरित होकर के हम जीत की ओर आगे बढ़ते हैं । आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जन उत्थान समिति के सचिव स्वदेश शर्मा ने भी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अपने खेल में पूरी निष्ठा और लगन के साथ प्रदर्शन करने की अपील की। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों से ईमानदारी से अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर महाविद्यालय विश्वविद्यालय और देश का नाम रोशन करने की अपील की । जिला शूटिंग वाल के संघ के सचिव विश्राम मीणा , राजकीय महाविद्यालय वारा के प्रोफेसर डॉ सी वी शर्मा , उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा कार्यालय के प्रभारी उमेर मीना , ऑब्जर्वर प्रियकांत बेनीवाल,गणेश शर्मा, रामेश्वर मीणा, धर्मेंद्र शर्मा,रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद ।उद्घाटन समारोह के दौरान विभिन्न महाविद्यालय से आई खिलाड़ी छात्राओं ने मार्च पास्ट कर मंच को सलामी दी। इस दौरान आदर्श शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत, घूमर व पिरामिड जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी। जिन पर खिलाड़ी छात्राओं ने खूब तालियां बजाई। इससे पूर्व निर्देशक आदर्श शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय ओजस शर्मा, ऑफिस सुपरीटेंडेंट विनोद तिवारी, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर रवि कुमार , विवेक पांडे, रामकुवार , देवेंद्र, पुलकित , पुस्तकालय अध्यक्ष का निहाल सिंह धाकड़ शारीरिक शिक्षक वीरेंद्र सिंह , भूपाल मीणा , लोकेश मीना, आदि ने अतिथियों को माल्यार्पण एवं साफा बंधन कर स्वागत किया । इस दौरान प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष एवं प्राचार्य डॉक्टर एल एच पारधी ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन पड़ा और जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न महाविद्यालय से वॉलीबॉल , हैंडबॉल और बास्केटबॉल हॉकी खो खो खेलों में 28 टीमें भाग ले रही हैं। जिनके 281 खिलाड़ी खेल प्रतियोगिता का हिस्सा बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का समापन समारोह 20 अक्टूबर को होगा। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक प्रियकांत बेनीवाल ने किया। उद्घाटन समारोह के बाद ड्राज कर सांय कालीन सत्र के मैचों की घोषणा की गई। जिसमें वॉलीबॉल खो खो और हैंडबॉल के मैच खेले गए। जिनमे शारीरिक शिक्षक युधिष्ठिर सिंह लोकेश मीणा, सुनील यादव, ऋषि केश, गोविंद मीणा, विक्रम, ओमप्रकाश, राजू लाल, मदन मोहन ,विक्रम, देवी सहाय शर्मा, गोपाल रोतवाल, तेजसिंह, शमशाद शेख, प्रियंका यादव आदि ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच

राजकीय कला महाविद्यालय कोटा वर्सेस आदर्श शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सुरोंठ के मध्य खेला गया मैचों से पूर्व अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय कर जीत की शुभकामनाएं दी

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments