Sunday, December 22, 2024
Homeराजस्थानआयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक ने किया अस्पताल का निरीक्षण, धन्वंतरि आरोग्य सप्ताह...

आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक ने किया अस्पताल का निरीक्षण, धन्वंतरि आरोग्य सप्ताह कार्यक्रम की ली जानकारी

मूकनायक

राजस्थान /हिंडौन

अवधेश कुमार वर्मा


सूरौठ। आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक नंद कुमार शर्मा ने शुक्रवार को सूरौठ तहसील मुख्यालय पर संचालित राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उपनिदेशक शर्मा ने विभाग की ओर से चलाए जा रहे धन्वंतरि आरोग्य सप्ताह कार्यक्रम के संबंध में चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश दत्तात्रेय से जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपनिदेशक शर्मा सुबह 11 बजे के करीब सूरौठ के मुख्य चौराहे पर स्थित राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल में पहुंचे तथा अस्पताल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग के पूर्व अतिरिक्त निदेशक डॉ घनश्याम व्यास विशेष रूप से मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान सभी चिकित्सा कर्मी उपस्थित पाए गए। निदेशक शर्मा ने चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश दत्तात्रेय, कंपाउंडर चंद्रशेखर शर्मा, बृजेश कुमार गुर्जर, योग प्रशिक्षक गीतू डागुर, परिचारिका चंद्रावती देवी आदि से आयुर्वेदिक अस्पताल की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उपनिदेशक शर्मा ने स्टाफ उपस्थिति रजिस्टर, रोजी रजिस्टर सहित अस्पताल के रिकॉर्ड का निरीक्षण किया तथा चिकित्सा प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए। धनवंतरी आरोग्य सप्ताह कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश दत्तात्रेय ने आयुर्वेद में प्रकृति परीक्षण विषय पर व्याख्यान दिया। उपनिदेशक शर्मा ने योग प्रशिक्षक गीतू डागुर से प्रतिदिन अस्पताल में कराएं जाने वाले योगाभ्यास के बारे में जानकारी ली।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments