मूकनायक/राजस्थान/हिंडौन/अजीम खान चिनायटा
सुरौठ। कस्बे के आदर्श शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में शुक्रवार से चल रही महिला वर्ग की अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का रविवारको समापन समारोह आयोजित हुआ । प्राचार्य एवं आयोजन अध्यक्ष डॉ एल एच पारधी प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी नरेंद्र बाबा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत माता फिजिकल कॉलेज के डायरेक्टर एवम नेशनल भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य डॉ मजीद मलिक ने छात्र खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताओं में महिलाओं की टीम अब पहले के बजाय अधिक आने लगी है यह खुशी की बात है। इस प्रतियोगिता में चयनित हुए खिलाड़ी आगे होने वाली अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में अपना बेहतर प्रदर्शन कर कोटा यूनिवर्सिटी का नाम रोशन करें । हारने वाली टीम निराश न होकर आगे अच्छी मेहनत कर जीत हासिल करें । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजस्थान जन उत्थान संघ के सचिव स्वदेश शर्मा ने कहा खेलों में भाग लेने से तनाव ग्रस्त जीवन में सुकून मिलता है खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए । बैन गंगा शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय साकोली महाराष्ट्र के प्राचार्य सुनील चतुर्वेदी , अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष फारूक राणा ,आदर्श शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के निदेशक ओजस शर्मा रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित । इससे पूर्व अतिथियों ने विजेता ,उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह व शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया । आयोजन कमेटी के प्राचार्य एल एच पारधी,ऑफिस सुपरीटेंडेंट विनोद तिवारी, नरेंद्र बाबा, देवी सहाय शर्मा,भूपल ,वीरेंद्र, वीर बहादुर, गोविंद मीणा , राजू लाल, सतवीर आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण साफा बंधन कर स्वागत किया। कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई ।अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान रविवार को प्रातःकालीन सत्र में भारत माता फिजिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ मजीद मलिक राजस्थान जन उत्थान संघ के सचिव स्वदेश शर्मा , प्राचार्य अध्यक्ष एल एच पारधी, आदर्श शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के निदेशक ओजस शर्मा,ऑफिस सुपरीटेंडेंट विनोद तिवारी ने फाइनल मुकाबले से पूर्व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर जीत की शुभकामनाएं दी और मैच विधिवत शुरू करवाए । वीडियो प्रभारी नरेंद्र बाबा ने बताया बॉस्केटवाल के फाइनल मुकाबले में आदर्श शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सुरौठ ने राजकीय महाविद्यालय कोटा को 17-16 से खो खो में स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय गोठड़ा ने आदर्श शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सुरौठ को 14-10 से, इसी तरह वॉलीबॉल में केशव महाविद्यालय अटरू ने राजकीय कन्या महाविद्यालय बूंदी को 2- 0 से पराजित कर विश्वविद्यालय चैंपियन बने।खेले गए मैचों रज्जो धोबी, युधिष्ठिर भाकर, लोकेश मीणा, मदन मोहन नापित, देवी सहाय शर्मा, ओम प्रकाश, डॉक्टर रविंद्र पाल सिंह, विवेक पांडे, पुलकित, राम कुवार , देवेंद्र,निहाल धाकड़, आदि ने मैच खिलवाए ।