मूकनायक/राजस्थान /हिंडौन/अजीम खान चिनायटा
क्रीड़ा भारती जयपुर प्रांत कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग उ. मा. आदर्श विद्या मंदिर में 20 अक्टूबर 2024 को आयोजित हुआ । क्रीड़ा भारती जिला करौली के जिला मंत्री हरीश पाठक व सह मंत्री गोपाल रोत्रवाल ने बताया क्रीड़ा भारती का एक दिवसीय प्रांत कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग उद्घाटन बयाना रोड स्थित आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित हुआ । क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल सैनी,संगठन विस्तार, मातृशक्ति को संगठन से जोड़ने, आगामी 8 दिसंबर को प्रस्तावित क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा में अधिकाधिक रजिस्ट्रेशन कराने, जाति प्रथा से प्रभावित हुए बिना खेल से राष्ट्रीय चरित्र निर्माण में निरंतर लगे रहने, पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण के विषय में कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। क्षेत्रीय संयोजक मेघ सिंह चौहान ने संगठन की वैचारिक पृष्ठभूमि, खेल के स्वत्व(भारतीय) के विचार को विश्व स्तर पर पहुंचाने एवं क्रीड़ा भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री रामस्वरूप कन्नौजिया एवं प्रांतमंत्री कैलाश शर्मा ने संगठन के विविध आयामों के प्रमुखों से संबंधित कार्यों के लिए कार्यकर्ताओं से आग्रह किया। इस दौरान जयपुर प्रांत के समस्त जिला विभाग संयोजक एवं जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित रहेराजेंद्र सिंह बने प्रांत कार्यकारिणी सदस्य- सवाई माधोपुर विभाग के विभाग संयोजक रहे राजेंद्र सिंह को प्रांत कार्यकारिणी सदस्य का दायित्व प्रदान किया गया। इसी तरह करौली जिला मंत्री रहे हरीश पाठक को सवाई माधोपुर विभाग के विभाग संयोजक तथा करौली जिले के सह मंत्री गोपाल सिंह रौत्रवाल को करौली जिला मंत्री का दायित्व सौंपा गया है