Sunday, December 22, 2024
Homeबयानागंभीर नदी में डूबे बाबा और दो नाती

गंभीर नदी में डूबे बाबा और दो नाती

मूकनायक

राजस्थान/ बयाना/सुरौठ

पवन बंशीवाल

बयाना उपखंड के गांव महरावर में बाबा और उसके दो नातियों (पोतों) की गंभीर नदी मैं डूबे ।दीपावली के दिन गांव में पसरा मातम महरावर (बयाना) के पास गंभीर नदी मैं तीन व्यक्ति डूब गए हैं जिनमें से एक व्यक्ति को बाहर निकाल लिया गया है और बच्चे दो व्यक्तियों को SDRF की टीम पुलिस प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है काफी समय से लेकिन अभी दो व्यक्तियों का कोई पता नहीं लग पाया है।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments