मूकनायक
मध्य प्रदेश /भोपाल
मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल
रायसेन
दिनांक 23 अक्टूबर 2024 को पुनः सैंकड़ों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से सांची विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय डॉ प्रभुराम चौधरी तथा कलेक्टर महोदय को जिला मुख्यालय रायसेन में परम पूज्य बाबा साहब अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थापित* करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा है। ज्ञातव्य हो कि भारतीय संविधान के निर्माता, भारत रत्न, बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा की स्थापना की लंबे समय से मांग चली आ रही है। लेकिन शासन और प्रशासन की अनदेखी से आज तक स्थापित नहीं की गई है। जबकि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बौद्ध स्तूप नजदीक में ही सांची विधानसभा में ही स्थित हैं। जहां विश्व भर से लोगों का आना जाना लगा रहता है। बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित करने के संबंध में दिनांक 20 अक्टूबर 2024 को भी विशेष सामाजिक कार्यकर्ता बैठक हुई। जिसमें रायसेन, भोपाल, विदिशा, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, सागर आदि जिलों के सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने विचार मंथन कर निर्णय लिया कि आगामी संविधान दिवस तक शासन व प्रशासन को मूर्ति की स्थापना जिला मुख्यालय में करना चाहिए। यदि उक्त दिनांक तक स्थापना शासन व प्रशासन के माध्यम से सागर तिराहा पर नहीं होती है तो बाबा साहब की पुण्य तिथि दिनांक 06 दिसंबर 2024 को सामाजिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से सामाजिक सहयोग राशि से प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
ज्ञापन देने वालों में विशेष रूप से डॉ बी एस अहिरवार, काशीराम अहिरवार, हेमन्त नरवरिया, एड विश्राम सिंह, जितेंद्र कुमार मूलनिवासी, विमलेश जाटव, राजेश कुमार अहिरवार, धनराज सूर्यवंशी, हल्के वीर सूर्यवंशी, मंगल सिंह, चौधरी, तखत सिंह, गोटीराम बघेल, एड संतराम अहिरवार, भैरो सिंह अहिरवार, दिनेश बघेल, अशोक कुमार अहिरवार, मचल सूर्यवंशी, गौरव चौधरी, सुरेंद्र अहिरवार, मुकेश अहिरवार, कंचन महोबिया, राजकुमार अहिरवार, डॉ धर्मेंद्र अहिरवार, गौरव चौधरी, बारे लाल अहिरवार, रामपाल, प्रेमचंद अहिरवार, रामदयाल अहिरवार, धर्मेंद्र अहिरवार, सूरज अहिरवार, गोपाल सिंह दिवाकर, दिनेश अहिरवार, कमल सिंह पारदी, राजकुमार अहिरवार, रामदास पारदी, (वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रमन बामने, अतर सिंह भारतीय) आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।