मूकनायक/राजस्थान /करौली/हिंडौन/सूरौठ/पवन बंशीवाल
जीवन ज्योति फाउंडेशन कि ओर मां चामुण्डा मन्दिर चिनायठा पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें रक्तवीरों द्वारा बढ़ चढ़कर रक्तदान किया गया और मां चामुण्डा देवी के दर्शन कर रामलला महाराज जी से आशीर्वाद लिया। शिविर में अतिथि के रूप मे जो मान सम्मान मिला जीवन-ज्योति फाउंडेशन के संस्थापक ओमप्रकाश डागुर सहित समस्त टीम मोजूद रहें जिसमें भारी मात्रा में रक्तदान हुआ चौवीसा क्षेत्र में रक्त के लिए प्रेरित किया गया जिसमें करतार सिंह चौधरी, राहुल डांगुर, ओमवीर व अनेकों कार्यकर्ता मोजूद रहें।