मूकनायक/मध्य प्रदेश/बालाघाट/ ब्यूरो आकाश घरडें
खैरलांजी के ग्राम मिरगपुर में शुक्रवार को बौद्ध सर्कल समिति मिरगपुर के तत्वावधान में 68वां धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुबह नौ बजे मिरगपुर से बौद्ध अनुयायी ने धम्म बाइक रैली निकाली गई। जो कटेधरा चौराहे पर पहुंचकर कर पूज्यनीय भिक्षुणी शाक्य धम्मदिना का स्वागत किया गया और उन्हें पूरे सह सम्मान पूर्वक लेकर कार्यक्रम स्थल पर लाया गया। इस दौरान विविध ग्रामों में बौद्ध अनुयायियों ने जगह-जगह भिक्षुणी शाक्य धम्मदिना का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत सत्कार किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत बौद्ध उपासक उपासिकाओं ने तथागत गौतम बुद्ध और डा. बाबा साहेब आंबेडकर के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर पूजा वंदना की गई। पूज्यनीय भिक्षुणी शाक्य धम्मदिना के द्वारा करूणा के सागर तथागत गौतम बुद्ध के उपदेशों का *कार्यक्रम को संबोधित करते हुए।* ●68 वां धम्म चक्र प्रवर्तन दिवसवाचन करते हुए बौद्ध उपासक उपासिकाओं को मार्गदर्शित करते हुए सकारात्मक विचारों से अवगत कराया। शील, संस्कार व गौतम बुद्ध के उपदेशों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों को उचित परामर्श व उपचार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मेधावी व प्रतिभावान विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। इस मौके पर प्रख्यात प्रबोधन कर्ता प्रकाश पाटणकर ने शानदारसंगीतमय भीम गीतों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष राजेंद्र मेश्राम, इंजीनियर प्रशांत मेश्राम, रितेश चौहान सीईओ, जेके लोखड़े, सचिन मेश्राम, सुरेंद्र गजभिए, सुनिल हिरकने सहायक यंत्री, मिरगपुर सरपंच दीपक देशमुख, गुडरूघाट सरपंच दिलीप बिसेन, अधिवक्ता अशोक वासनिक, प्रकाश उके जिपं सदस्य, जयेश लांजेवार सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता, समिति के पदाधिकारी, बौद्ध उपासक उपासिकाएं मौजूद रहे।