Monday, December 23, 2024
Homeबयानापुलिस ने 80 किलो नकली मावा किया जब्त, दो जने गिरफ्तार,बोलेरो गाड़ी...

पुलिस ने 80 किलो नकली मावा किया जब्त, दो जने गिरफ्तार,बोलेरो गाड़ी में रखकर सूरौठ में सप्लाई के लिए ले जा रहे थे आरोपी, बोलेरो को भी किया जब्त

मूकनायक/राजस्थान/बयाना/सूरौठ/अवधेश कुमार वर्मा

सूरौठ। दीपावली त्यौहार से पहले क्षेत्र में नकली मावे की सप्लाई शुरू हो गई है। सूरौठ थाना पुलिस ने रविवार को हिंडौन बयाना मार्ग पर स्थित धंधावली गेट के पास से 80 किलोग्राम नकली मावा जब्त किया है। पुलिस ने नकली मावे की आपूर्ति करने के आरोप में दो जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपी नकली मावे को बोलोरो गाड़ी में रखकर सूरौठ में सप्लाई के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने बोलेरो गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। थाना प्रभारी महेश कुमार मीणा ने बताया कि एएसआई रामनिवास सहित कई पुलिसकर्मी जब हिंडौन बयाना मार्ग पर गश्त कर रहे थे तो धंधावली गेट के पास खडी बोलेरो की तलाशी ली गई तो उसमें 80 किलो नकली मावा पाया गया। जिस पर पुलिस ने बोलेरो में सवार मध्य प्रदेश प्रांत के मुरैना निवासी हेमेंद्र भदोरिया एवं धौलपुर जिले के बसेड़ी थाना के कदम की मढ़ निवासी अभिषेक गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस बारे में खाद्य विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया जिस पर खाद्य निरीक्षक विजय सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा नकली मावे को जब्त किया। खाद्य विभाग की टीम ने नकली मावे के सैंपल भरे तथा शेष मावे को नष्ट करवाया। पुलिस ने बताया कि माना जा रहा है कि आरोपी नकली मावे को सप्लाई के लिए सूरौठ ले जा रहे थे। पुलिस दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments