Sunday, December 22, 2024
Homeबालाघाटबुद्ध विहार बौद्ध नगर कोसमी में धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस की 68...

बुद्ध विहार बौद्ध नगर कोसमी में धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस की 68 वीं वर्षगांठ और वर्षावास समापन

मूक नायक/मध्य प्रदेश/बालाघाट/जिला ब्यूरो चीफ आकाश

बालाघाट में बहुजन संघ धम्मराज धम्मवर्ग जिला स्तरीय त्रिरत्न बुद्ध विहार बौद्ध नगर कोसमी में धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस की 68वीं वर्षगांठ और वर्षावास समापनकार्यक्रम हुआ।गुरुवार शाम तक चले कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जापान से पहुंचे पूज्य भदन्त संघरत्न मानके, भदन्त मिक्की ओअसाई, भदन्त धम्मशिखर, भदन्त आनंद बोधि, भदन्त शांत रक्षित नागपुर उपस्थित थे।कार्यक्रम में सर्वप्रथम परित्राण पाठ, ध्यान साधना, धम्म प्रवचन किया गया। कार्यक्रम में वर्षावास के दौरान लगातार बुद्ध विहार में पहुंचकर धम्म का प्रशिक्षण लिया गया। ऐसे बौद्ध उपासक-उपासिकाओं को भदन्त मिक्की ओओसाई द्वारा बौद्ध धम्म की किताब भी भेंट की गई।त्रिरत्न बुद्ध विहार के संरक्षक रवि पटले ने बताया कि प्रतिवर्ष अश्विन पूर्णिमा के अवसर पर बुद्ध विहार में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। हर वर्ष तीन माह बारिश के समय पूज्य भदन्त का वर्षावास होता है, जिसमें बौद्ध उपासक उपासिकाएं लगातार तीन माह तक प्रशिक्षण प्राप्त कर धम्म को सीखते हैं और धम्म का आचरण करते हैं। आज वर्षावास का समापन हो गयाहै। इस दौरान पूज्य भदन्तों द्वारा उपस्थितजनों को बौद्ध धम्म के बारे में जानकारी दी गई।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments