मूकनायक
महाराष्ट्र/नागपुर
अजीम खान चिनायटा
बौद्ध अनुयायियों ने जिला मुख्यालय सहित जिले में धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस मनाया। 14 अक्टूबर 1956 को संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब आंबेडकर ने 5 लाख अनुयायियों के साथ नागपुर की दीक्षा भूमि में बौद्ध धर्म की दीक्षा ग्रहण की थी, जिसके बाद से इस दिन को उनके अनुयायी धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस के रूप में मनाते हैं। इसी के तहत सोमवार यानी 14 अक्टूबर को बौद्ध अनुयायियों ने जिला मुख्यालय सहित जिले में धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस मनाया।आंबेडकर चौक पर बौद्ध अनुयायियों ने डॉ. बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान बाबा साहब का जयघोष किया गया। भंते की प्रमुख उपस्थिति में सार्वजनिक जयंती समारोह समिति महासचिव अधिवक्ता गौरव मेश्राम ने बाबा साहब की 22 प्रतिज्ञाओं को पढ़ा। यहां मौजूद अनुयायियों ने 22 प्रतिज्ञाओं को दोहराते हुए उन प्रतिज्ञाओं को अमल में लाने की शपथ ग्रहण की। इस दौरान वक्ताओं ने बाबा साहब आंबेडकर के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।