मूकनायक/राजस्थान/बूंदी
जिला ब्यूरो चीफ -: राकेश कुमार बैरवा
आज दिनांक 22 अक्टूबर 2024 कोटा के ग्राम बड़ोदिया में परम पूज्य बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर भीम आर्मी पूर्व प्रदेश महासचिव महेंद्र पाल मूलनिवासी , पूर्व asp कोटा संभाग प्रभारी के तत्वाधान में कट्टर अंबेडकरवादी लोकेश बैरवा का जन्म दिन समारोह आयोजित किया l इस दौरान लोकेश कुमार द्वारा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात पूर्व कोटा संभाग प्रभारी द्वारा बर्थ डे बॉय लोकेश को माला पहना कर स्वागत किया केक काटकर बर्थ डे मनाया सभी साथियों ने बधाई देकर केक खिलाकर उनका मुंह मीठा किया इस दौरान ग्राम बड़ोदिया वासी राकेश बैरवा, मोडू लाल , ओमप्रकाश, मनीष, राजकुमार, पप्पू जी, चंद्र प्रकाश ठेकेदार , गिर्राज ठेकेदार, पिंटू कुमार, रामस्वरूप , भेरूलाल, आकाश कामड, सूरजमल, राकेश कुमार आदि समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।