मूकनायक/राजस्थान/हिंडौन
अजीम खान चिनायटा
हिंडौन/महिला सुरक्षा रक्तदान समूह के संस्थापक डॉ तोमर ने बताया कि महिला सुरक्षा रक्तदान समूह की टीम द्वारा गरीब व झोपड़पट्टी में रहने वाले परिवारों के बच्चों के लिए कपड़े व मिठाई वितरण कर दीपावली की बधाई प्रेषित की यह कार्यक्रम टीम व भामाशाहों के सहयोग से सम्पन्न हुआ इस मौके पर टीम के सभी सदस्य व भामाशाह महिला सुरक्षा रक्तदान समूह के संस्थापक डॉ केशव तोमर, विष्णु गारूवाल,प्रवीण कबीरा,राजा गारूवाल, डॉ.टीकम सिंह, रवि काचरौली, संतोष, उत्तम सिंह, दिनेश ठेके.राहुल बंशीलाल, तुलसी, कैलाश जी आदि उपस्थित रहें।