मूकनायक
मध्य प्रदेश /भोपाल
मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल
गाडरवारा।
मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी नरसिंहपुर जिले का सम्मेलन सीतराम येचुरी नगर डी के गार्डन सालीचौका में आयोजित होगा। सम्मेलन में राज्य सचिव मण्डल सदस्य कामरेड रामनारायन कुरारिया सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे एवं मुख्य अतिथि माकपा राज्य सचिव मण्डल सदस्य कामरेड प्रमोद प्रधान एवं सम्मेलन का समापन जिला समिति सदस्य कामरेड एन एस पटेल करेंगे, सम्मेलन माकपा की ब्रांच कमेटी सालीचौका द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमें जिले के तमाम पार्टी सदस्यों की उपस्थिति के साथ देश में मोदी सरकार , आर एस एस की सांप्रदायिक एवं कट्टरवादी सोच के परिणामस्वरूप देश में गृह युद्ध जैसा माहौल बना दिया है एवं किसान मजदूर एवं देश को चंद कॉर्पोरेट को बेचने की जनविरोधी नीतियों पर चर्चा करते हुए जनहित के संघर्ष की रूपरेखा बनाई जाकर नई जिला कमेटी का चुनाव किया जाकर पार्टी सदस्यों को कार्यभार सौंपे जायेंगे।