मूकनायक/मध्य प्रदेश/मुरैना/जमना दास जिला चीफ ब्यूरो मुरैना
मुरैना जिले के तहसील सबलगढ़ के हल्का पूंछरी 38 में पटवारी आरती गुप्ता के सबलगढ़ से 150 किलोमीटर दूर श्योपुर जिले के कराहल विकासखंड के बुखारी गांव की आदिम जाति कल्याण विभाग की माध्यमिक शाला में पदस्थ शासकीय अध्यापक पति रामकृष्ण गुप्ता सबलगढ़ में रहकर कर रहे पटवारी पत्नी की नोकरी के साथ अपनी शिक्षक की नोकरी पटवारी आरती गुप्ता का सम्पूर्ण कार्यालयीन काम मौके पर पंचनामा लिखना, लोगो को हड़काना, अवैध उत्खनन के वक्त पत्नी के साथ मौको पर उपस्थित रहना यदि पटवारी महोदया द्वारा तहसील में दिए जा रहे दस्तावेजों और शिक्षक पति द्वारा लिखे जा रहे दस्तावेजों की जांच फॉरेन्सिक लेब में कराई जाए तो सच सामने आ जायेगा पटवारी को है राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का संरक्षण इसलिए पटवारी पर नही होती कोई कार्यवाही एक ही हल्के में है 3 वर्ष से अधिक समय से पदस्थ और राजस्व विभाग की बेसकीमती शासकीय भूमि कर अवैध अतिक्रमण करा कर अवैध तरीके से कॉलोनी काट रही है यदि इनके कार्यकाल की मजिस्ट्रेट या दूसरे विभाग के बाहरी वरिष्ठ अधिकारियों से जांच कराई जाए तो करोड़ो की शासकीय भूमि के घोटालों व भू माफिया व अवैध उत्खनन कर्ताओ से पटवारी के संबंधों का हो जाएगा खुलासा ।